पाकिस्तान के तेज गेंदबाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. दोनों टीमों के बीच इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन, अंत में आखिरकार भारत ने पाकिस्तान टीम को 5 विकेट से करारी शिकस्त देकर इस मुकाबले पर जबरदस्त जीत दर्ज की. एक तरफ जहां मैच खत्म होने के बाद भारतीय फैंस जीत के जश्न में डूबे हुए नजर आए तो वहीं पाकिस्तानी फैंस काफी मायूस हैं. खासकर टीम के दिग्गज खिलाड़ी रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर लगातार अपनी नाराजगी जता रहे हैं. मैच के बाद से ही उनका लगातार बयान आने का सिलसिला जारी है. अब उन्होंने भारत की इस जीत पर सवाल उठाए हैं.
Shoaib Akhtar ने भारत की जीत पर उठाए सवाल
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो इन दिनों अपने एक नए बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. अख्तर के इस बयान में भारत से मिली हार का दर्द सामने आ रहा है लेकिन वो खुलकर नहीं कह पा रहे हैं. जिसकी वजह से उन्होंने पाक खिलाड़ियों की गलतियों से पर्दा उजाकर करने की बजाए भारतीय टीम की जीत पर ही निशाना साधना शुरू कर दिया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करने करते हुए कहा,
"मैं भारत और पाकिस्तान दोनों को बधाई देना चाहता हूं. दोनों टीमों ने मैच हारने की कोशिश की, लेकिन भारत जीतने में सफल रहा. भारत मैच को गंवाने की पूरी कोशिश कर रहा था, लेकिन हार्दिक पांड्या ने ऐसा नहीं करने दिया."
धीमी बल्लेबाजी पर पाक खिलाड़ियों भड़के अख्तर
वैसे तो पाकिस्तान टीम धाकड़ गेंदबाजी करने के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों नाक में नकेल कस दिया है. जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम 147 रनों पर ढेर हो गई. पिछले साल टी20 विश्व कप में 10 विकेट से जीतने के पाक फैंस ने भारतीय गेंदबाजों काफी मजाक उड़ाया था. लेकिन, इस बार भारतीय गेंदबाजों ने कोई मौका नहीं दिया. अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सलामी बल्लेबाज के रूप में पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की 42 गेंदों में 43 रन की पारी की आलोचना करते हुए कहा,
"आप ही मुझे बताएं, अगर रिजवान 45 गेंदों में 45 रन बनाएगा तो क्या कहा जाए? पहले छह ओवरों में 19 गेंदें खाली गई थीं, जब पाकिस्तान बल्लेबाजी कर रहा था. अगर आप इतनी सारी खाली गेंदें खेलते हैं, तो आप मुश्किल में होंगे."