Shoaib Akhtar: भारती क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से धूल चटा दी. इसी के साथ टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर गई है. जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी का सामना 29 जून को साउथ अफ्रीका के साथ होना है.
लेकिन, इस मैच से भविष्यवाणियों का दौर जारी है. फैंस से लेकर क्रिकेट पंड़ित चैंपियन टीम पर अपनी राय रख रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने फाइनल जीतने वाली टीम का खुलासा कर दिया है.
Shoaib Akhtar ने मैच से पहले कर दी भविष्यवाणी
- पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) टी20 विश्व कप करीब से निगाहें बनाए हैं.
- उन्होंने पूरे टर्नामेंट में खेले गए हर मैच पर पाक न्यूज चैनल पर अपनी राय रखी है. भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल खेला गया था.
- भारत ने इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. जिस शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम इंडिया की तारीफ की.
- इस दौरान उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर फाइनल जीतने वाली टीम का ऐलान भी कर दिया है. शोएब अख्तर ने कहा.
''रोहित ने क्या कमाल की कप्तानी की है. अब रोहित को विश्व कप का खिताब जीतना चाहिए, पिछले दफा वो चूक गए थे. लेकिन इस बार भारतीय टीम को खिताब जीतना चाहिए. मैं रोहित का बड़ा प्रशंसक हूं, रोहित ने बल्लेबाजी और कप्तानी से दिल जीत लिया है.''
फाइनल से पहले अख्तर ने अफ्रीका को दी खास सलाह
- बारबाडोस में 29 जून को भारत औ अफ्रीका के बीच इतिहासिक मैच खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया से करोड़ो भारतीय को ट्रॉफी जीतने की उम्मीद होगी.
- शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भी चाहते हैं रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीते.
- लेकिन,उससे पहले उन्होंने अफ्रीका टीम को बड़ी सलाह देते हुए कहा,
''मैं साउथ अफ्रीकी टीम को कहूंगा कि भारत के खिलाफ टॉस जीते तो बैटिंग करें, तभी आप भारत के खिलाफ कुछ हद तक मैच में रह सकते हैं. वरना सबको पता है कि परिणाम क्या होने वाला है.''
साल 2007 से भारत ने नहीं जीता टी20 विश्व कप
- भारत ने साल 2007 में धोनी की कप्तानी में आखिरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता था.
- उसके बाद से टीम इंडिया इस फॉर्मेट में खिताब नहीं जीत पाई है. भारतीय टीम साल 2014 में फाइनल में पहुंची थी.
- लेकिन, श्रीलंका ने भारत को हराकर चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया. मगर, रोहित इस बार इस मौके को अपने हाथ से नहीं जाने देंगे.
यह भी पढ़े: भारत के फाइनल में पहुंचते ही BCCI ने बदला अपना मन, गौतम गंभीर नहीं, अब ये दिग्गज दोबारा बनेगा हेडकोच