जब 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी आपस में भिड़े, एक ने मारा बल्ला, फिर मिली बड़ी सजा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम हमेशा से ही अपने व्यवहार की वजह से सुर्खियों में रहती है। क्रिकेट एक जेंटलमैन का गेम है फिर चाहे वो कोई से भी लेवल पर हो। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हमे ऐसा कभी देखने के लिए नहीं मिला है। पाकिस्तानी खिलाड़ी कई बार मैदान पर  लड़ते हुए नजर आते हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ी कभी दूसरे देश की टीम के साथ तो कभी अपनी ही टीम के साथ गाली-गलोच करते हुए दिखते हैं। और कभी तो बात इतनी बढ़ गई की अपनी ही टीम के खिलाड़ियों से हाथापाई कर बैठे। इस आर्टिकल में हम आपको साल 2007 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच हुए बल्ला कांड के बारे में बताएंगे....

क्या है ये 2007 का बल्ला कांड?

Shoaib Akhtar

पहले तो आपको ये बता दें कि, यह बल्ला कांड पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच में साल 2007 में हुआ था। इस लड़ाई ने उस समय भी खूब सुर्खियां बटोरी थी और अब भी यह चर्चों में ही है। इस लड़ाई में शामिल होने वाले दो पाकिस्तान खिलाड़ियों के नाम है पूर्व गेंदबाज Shoaib Akhtar और Mohammed Asif । साल 2007 के वर्ल्ड कप के दौरान इन दोनों के बीच हुई लड़ाई इतनी बढ़ गई कि Shoaib Akhtar अपना आपा खो बैठे और उन्होंने Mohammed Asif  के सिर पर बल्ला दे मारा।

पाकिस्तान हमेशा से ही गलत कारणों की वजह से सुर्खियों में रहा है। साल 2007 में पाकिस्तान के सुर्खियों में आने का कारण बने Shoaib Akhtar और Mohammed Asif । साल 2007 में वेस्टइंडीज में चल रहे वर्ल्ड कप के दौरान, पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ी आपस में बैठ कर हंसी मजाक कर रहे थे। इसी दौरान Shoaib Akhtaने मोहम्मद आफिस को बल्ला मारा और वो सीधा जाकर आफिस की जांघ में लगा। परिणामस्वरूप उसका पैर घायल हो गया। Shoaib Akhtar की यह आपा खो देने वाली हरकत लीक हो  गई। हालांकि बाद में Shoaib Akhtar ने इस कांड का जिम्मेदार शाहिद अफरीदी को ठहराया।

Shoaib Akhtar ने दी सफाई

Shoaib Akhtar

पाकिस्तानी खिलाड़ी कई बार अपने ही देश में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सिर झुक चुके हैं। बाद में साल 2007 में एक बार विदेशी देश में अपनी टीम का सिर झुकाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस घटना को अंजाम देने वाले खिलाड़ी Shoaib Akhtar को वापस अपने घर पाकिस्तान वापिस बुला लिया। इस घटना के समय शाहिद अफरीदी भी वहां पर मौजूद थे। साल 2011 में Shoaib Akhtar की आई आत्मकथा "कन्ट्रोवर्सिली योर्स" में उन्होंने लिखा कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम बल्ला मोहम्मद आफिस को मरने के लिए नहीं घुमाया था। साथ ही उन्होंने इस सब का जिम्मेदार शाहिद अफरीदी को ठहराया। Shoaib Akhtar ने लिखा,

"अफरीदी ड्रेसिंग रूम में स्थिति को लगातार खराब कर रहे थे। मैंने आसिफ और अफरीदी दोनों पर बैट घुमाया था। अफरीदी बैठ गए थे लेकिन आसिफ रास्ते से हट नहीं पाए. बल्ला उनकी जांघों पर लगा और वो गिर गए। मैंने इस तरह का व्यवहार कभी ड्रेसिंग रूम में नहीं किया था। ’

फिर इस घटना के 13 साल बाद साल 2020 में शाहिद अफरीदी ने अपनी छुपी टोड़ी और Shoaib Akhtar के लगाए इल्ज़ामों को खारिज करते हुए एक इंटरव्यू में कहा, "उस प्रकरण में उनका कोई हाथ नहीं था और वह केवल स्थिति को संभालने के लिए गए थे, जब उन्होंने अख्तर को गुस्से में देखा।"

Shahid Afridi SHOAIB AKHTAR mohammad asif