Shoaib Akhtar: विश्व कप 2023 का आधा सफर खत्म हो गया है. भारतीय टीम अब तक सभी टीमों से अच्छा प्रदर्शन कर रही है और यही वजह है कि अंक तालिका में टीम इंडिया 12 अंकों के साथ नंबर 1 पर बनी हुई है. वहीं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने अब तक मेगा इवेंट में सबसे शर्मनाक प्रदर्शन किया है. हालांकि पाकिस्तान का भी हाल अब तक खराब रहा है. उसने अपने 6 मुकाबले में 4 मैच गवां दिए हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर नेशनल टीवी पर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि टीम इंडिया ने साजिश की है.
Shoaib Akhtar का बड़ा बयान
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले के बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)ज़ी न्यूज़ का हिस्सा बने, जहां पर उन्होंने कहा कि विश्व कप का कोई मतलब नहीं है इसे बंद कर देना चाहिए. दरअसल इस मुकाबले के बाद उनसे पूछा गया कि बचे हुए मैच कराने चाहिए या नहीं या भारत को विश्व कप दे दें. इस बात का जवाब देते हुए तेज़ गेंदबाज़ ने कहा "बिलकुल भी नहीं, विश्व कप का कोई मतलब नहीं है, जिस तरह टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 में प्रदर्शन किया है. इसके बाद कोई मतलब नहीं विश्व कप कराने का. भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है".
भारत जीत सकता है विश्व कप-Shoaib Akhtar
विश्व कप में टीम इंडिया के दमदार प्रदर्शन करने के बाद शोएब तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर तारीफ की है. उनके मुताबिक शमी और बुमराह ने दिखा दिया की वह विश्व के ताकतवर गेंदबाज़ हैं. वहीं कुलदीप यादव की फिरकी गेंदबाज़ी की तारीफ करते हुए कहा कि "पता नहीं है ये कौन सी बला है. पिच गिली हो सूखी हो जैसी भी हो, उसे विकेट उखाड़ने से मतलब है, भारत जिस कॉम्बिनेशन से खेल रहा है विश्व कप जीत सकता है".
इंग्लैंड के लिए मज़े
इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया ने 100 रनों से अपने नाम किया था. इसके बाद अख्तर ने कहा "ये तो ज़्यादती है, यह आपकी साजिश है, मैं इसका खुलासा करना चाहुंगा कि आप लोगों ने विकेट अच्छी बनाई और आप लोगों ने योजना बनाई की इंग्लैंड अगले साल के लिए क्वालीफायर खेले". हालांकि ये बात शोएब ने हंसते हुए कही थी.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: जय शाह ने कर दिया टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान, लक्ष्मण नहीं बल्कि इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी