'पांड्या बन सकते हैं दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर', जानिए शोएब अख्तर ने हार्दिक को किन सावधानियों को बरतने की दी सलाह

Published - 20 Jul 2022, 08:42 AM

'पांड्या बन सकते हैं दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर', जानिए शोएब अख्तर ने हार्दिक को किन सावधानियों को बरत...

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. पांड्या इन दिनों अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उनके बल्ले से विस्फोटक पारियां देखने को मिल रही हैं साथ ही वो गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड में खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में 71 रन और 4 विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वहीं उनकी वापसी को लेकर शोएब अख्तर काफी खुश नजर आए.

Shoaib Akhtar ने हार्दिक पर दिया बड़ा बयान

shoaib akhtar on 2011 WC Interview

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन से तहलका मचाने वाले पांड्या रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. एक समय था जब उन्हें खराब फॉर्म और इंजरी के चलते टीम से बाहर कर दिया था. लेकिन, उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से शानदार कमबैक किया है. वे गेंद और बल्ले से दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. जिस पर अब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बड़ा बयान देते हुए कहा,

'वह मैदान पर अपने जीवन का आनंद लेते दिख रहे हैं. उसे मैदान के बाहर ज्यादा मजा नहीं करना चाहिए, क्योंकि वह एक दुर्लभ प्रतिभा है. वह एक महान क्षेत्ररक्षक हैं, एक महान गेंदबाज हैं. वास्तव में, वह तेज गेंदबाजी इकाई के लिए एक बड़ा विकल्प हैं. उन्होंने अन्य गेंदबाजों को पछाड़ दिया और मैं उसे अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दूंगा.'

एक गेंदबाज के रूप में देखकर मुझे खुशी हुई

ENG vs IND - Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व भर में धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, वो निरतंर गेदबाजी में परिपक्व होते जा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने इग्लैंड दौरे पर जिस तरह कि बॉलिंग की है. वो अपने आप में काबिले-ए-तारीफ है. बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी करते हुए विकेट लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता. मगर हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड में ऐसा किया. वहीं शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा,

'हार्दिक पांड्या को एक गेंदबाज के रूप में प्रदर्शन करते हुए देखकर मुझे खुशी हुई, क्योंकि वह टीम में एक अविश्वसनीय संतुलन लाते हैं. मुझे इस बात की भी खुशी है कि वह अपनी फिटनेस को लेकर गंभीर हैं. उन्हें तब झटका लगा था, जब थोड़ी फिटनेस समस्याओं की चलते काफी समय के लिए टीम से बाहर हो गए थे'.

Tagged:

Shoaib Akhtar Latest Statement SHOAIB AKHTAR Shoaib Akhtar Latest News
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.