IPL 2022: एक ओवर में 6 चौका खाने वाले खिलाड़ी पर KKR ने खर्च किए 7.25 करोड़, जानिए ऐसी क्या है खासियत

Published - 12 Feb 2022, 02:45 PM

shivam mavi

IPL Auction 2022 में सभी टीमे अपनी रणनीतियों के मुताबिक खिलाड़ियों पर बोली लगा रही हैं। कैप्ड प्लेयर्स के बाद अब अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी ज़बरदस्त तरीके से बोली लग रही है। केकेआर ने अनकैप्ड प्लेयर Shivam Mavi को खरीदने के लिए पर्स पर जरा भी गौर नहीं किया और एक बड़ी बोली के साथ उन्हें टीम में बरकरार रखा है। जबकि मावी के पीछे कई टीमें थी, लेकिन 7.25 करोड़ देकर केकेआर ने अपने प्लेयर को टीम के साथ जोड़ लिया।

किस टीम ने किया Shivam Mavi को अपनी टीम में शामिल?

shivam mavi

जब ऑक्शनर ने शिवम मावी का नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में लिया तब टीमों को बीच होड़ मच गई। मावी की बिड की शुरूआत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 40 लाख रुपए से की। इस बीड में पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर उतरे। इसके बाद इस होड में पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स भी शामिल हुए। भारत के शुरूआती खेल में ही मावी का प्रदर्शन बहुत ही औंदा था। शिवम ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल कर किया था। शिवम मावी एक बहुत ही शानदार गेंदबाज है।

Shivam Mavi का आईपीएल 2021 में प्रदर्शन बहुत ही सहरानीय रहा है। उन्होंने बीते आईपीएल में 9 मैच खेले जिसमे उन्होंने 233 रन देकर 11 विकेट झटके। अगर शिवम मावी के बेस प्राइस की बात करें तो, शिवम ने जब शुरुआत में अपना नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए दर्ज करवाया तो उनका बेस प्राइस उस समय 40 लाख था और उनका नाम अनकैप्ड खिलाड़ियों में शुमार था। इस बार भी शिवम मावी नाइट राइडर्स की जर्सी में ही दिखेंगे। शिवम नाइट राइडर्स थे और नाइट राइडर्स ही रहेंगे।

Shivam Mavi का आईपीएल प्रदर्शन

Shivam Mavi-MOM IPL

Shivam Mavi भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत ही शानदार खिलाड़ी है। शिवम पावरप्ले में और डेथ पर गेंदबाजी कर सकते हैं। शिवम मावी तेज गेंद और धीमी गेंदों दोनों का बहुत ही अच्छा मिश्रण है। मावी को उच्च दबाव की स्थितियों में भी खेलने का अनुभव है। पिछले चार साल से शिवम मावी कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे थे। इस बार भी मावी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 करोड़ 25 लाख में अपने खेमे में शामिल कर लिया है। इस साल भी शिवम कोलकाता की नीली जर्सी में ही दिखाई देंगे।

अगर शिवम मावी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक आईपीएल के सिर्फ चार सीजन ही खेले हैं। शिवम ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से किया था। अब तक आईपीएल के 26 मैच खेले हैं। अगर शिवम की गेंदबाजी की बात करें तो शिवम ने आईपीएल की 26 पारियों में विरोधी टीम की 25 विकेट चटकाए हैं। बताते चलें, आईपीएल 2021 के पहले चरण में पृथ्वी शॉ ने मावी के खिलाफ मैच के पहले ही ओवर में बैक टू बैक 6 चौके लगाए थे।

Tagged:

IPL 2022 kl rahul MS Dhoni Rohit Sharma shivam mavi IPL Mega Auction IPL mega Action 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर