New Update
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया में रिजर्व में शामिल रिंकू सिंह (Rinku Singh) का चयन जिम्बाब्वे दौरे के लिए हुआ है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम में उन्हें बतौर खिलाड़ी जगह मिली है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे और भारत के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया था। लेकिन अब टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने इसमें बदलाव किया है। उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 का हिस्सा बने एक खिलाफी को टीम से जुड़ा है।
Rinku Singh के दुश्मन को अजीत अगरकर ने दी टीम इंडिया में एंट्री
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड से भिड़ने वाली है। भारतीय समय अनुसार 27 जून को रात आठ बजे दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा।
- हालांकि, इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली टीम में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने 31 वर्षीय ऑलराउंडर शिवम दुबे को अचानक टीम में एंट्री दे दी है।
- मामलूम हो कि टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुनी गई टीम इंडिया में शिवम दुबे को मौका देने के लिए रिंकू सिंह (Rinku Singh) को नजरअंदाज कर दिया गया था।
इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस
- कई मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया था कि आईपीएल 2024 में शिवम दुबे की धमाकेदार बल्लेबाजी को देखने के बाद ही उन्हें टीम में तरजीह दी गई है।
- लेकिन वैश्विक टूर्नामेंट में शिवम दुबे का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसकी वजह से उन्हें जिम्बाब्वे सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया। अलबत्ता, अब शिवम दुबे को टीम में शामिल कर लिया गया है।
- दरअसल, 21 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का जिम्बाब्वे दौरे के लिए चयन हुआ था। लेकिन चोटिल होने की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह टीम में शिवम दुबे (Shivam Dube) को मौका मिला।
इंजरी के चलते कटा टीम से पत्ता
- नीतीश कुमार रेड्डी को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली थी। लेकिन इंजरी की वजह से उनका जिम्बाब्वे दौरे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का सपना चकनाचूर हो गया है।
- ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी को अब टीम में वापिस मौका पाने के लिए इंतजार करना होगा। बता दें कि आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ही उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई थी।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत की नई टीम
- भारत की अपडेटेड टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां