कोई भी खेल खिलाड़ी के जज्बे और लगन से उसे उसकी मंजिल तक पहुंचाता है। मगर कई बार खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति उनके रास्ते का कांटा बन जाती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे ही क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे एक वक्त पर पैसों के अभाव में क्रिकेट छोड़ना पड़ा था, लेकिन आज भारतीय टीम का हिस्सा बन चुका है और आईपीएल में करोड़ों की कीमत में बिका है।
Shivam Dube ने 6 साल से शुरु कर दिया था क्रिकेट खेलना
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) ने छह साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उनके पिता ने अपने बेटे के सपनों को पंख देने के लिए शिवम को क्रिकेट की कोचिंग के लिए चंद्रकांत पंडित क्रिकेट अकादमी, अंधेरी वेस्ट, मुंबई में भर्ती करवाया था। जहां, उन्होंने करियर को उड़ान देने का सफर शुरु किया। मगर वो कहते हैं ना कि नियति आपकी परीक्षा जरुर लेती है। वैसा ही कुछ शिवम दुबे के साथ भी हुआ।
दरअसल, शिवम के पिता डेयरी उत्पादों का व्यवसाय करते थे। कुछ समय बाद, उनके पिता ने जींस धोने का व्यवसाय शुरू किया और महाराष्ट्र के भिवंडी में एक कारखाना स्थापित किया। लेकिन, शिवम के क्रिकेट कोचिंग के कारण उनके पिता ने उस कारखाने को पट्टे पर रख दिया था, ताकि बेटे की कोचिंग की फीस समय पर जा सके।
14 साल की उम्र में छोड़ना पड़ा था क्रिकेट
पिता के संघर्ष को अभी और परीक्षाओं से गुजरना था। जी हां, जब शिवम दुबे 14 साल के थे, तब उन्हें परिवार के आर्थिक संकट के चलते क्रिकेट छोड़ना पड़ा था। मगर शिवम की किस्मत में दोबारा क्रिकेट ने दस्तक दी, जब चार साल बाद उन्होंने अपने चाचा रमेश दुबे और चचेरे भाई राजीव दुबे के सहयोग से क्रिकेट खेलना शुरू किया।
साल 2015-16 में उन्होंने मुंबई में बड़ौदा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना टी 20 डेब्यू किया। इसके बाद तो फिर शिवम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह एक-एक कदम बढ़ाते हुए आगे बढ़े। 2018-19 के एक रणजी ट्रॉफी मैच में उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए, एक ओवर में पांच छक्के लगाए और सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षिक किया।
राजस्थान रॉयल्स ने 7 करोड़ में खरीदा
आईपीएल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शिवम दुबे (Shivam Dube) को अपने साथ जोड़ा। मगर आईपीएल 2021 से पहले फ्रेंचाइजी ने ऑलराउंडर खिलाड़ी को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखा दिया। जहां, राजस्थान रॉयल्स ने 4.40 करोड़ रुपये में दुबे को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। वह आगामी आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे।