19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष टीम का ऐलान कर दिया है। चीन का हांगझोउ एशियन गेम्स की मेजबानी करेगा। लेकिन झेजियांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में क्रिकेट के मुकाबले खेले जाएंगे।
क्रिकेट मैच लिए बीसीसीआई ने 14 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। टीम में कई खिलाड़ियों को मौका मिला है, मगर सीनियर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके। क्योंकि जिस समय चीन में एशियाई खेल (Asian Games 2023) खेले जा रहे होंगे, उस दौरान भारत वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कर रहा होगा और सीनियर प्लेयर्स को इस मेगा इवेंट में शिरकत करनी है।
बता दें कि भारतीय बोर्ड ने एशियाड के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। लेकिन टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों का भी सिलेक्शन हो गया है जो एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारत के लिए काल साबित हो सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका चयन बीसीसीआई की गलती साबित हो सकता है।
Asian Games 2023 में ये खिलाड़ी हो सकते हैं भारत के लिए काल साबित
अवेश खान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सितंबर में होने वाले एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के लिए मेंस क्रिकेट टीम में आवेश खान (Avesh Khan) का चयन किया है। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए आवेश खान ने दमदार प्रदर्शन किया था। उन्हें महज नौ मुकाबलों में ही खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने आठ विकेट हासिल की है।
उनकी गेंदबाजी ने टूर्नामेंट में फैंस को काफी इंप्रेस किया था। अपनी गेंदबाजी से उन्होंने बल्लेबाजों पर खूब कहर बरपाया था। वहीं, उनका ओवरऑल क्रिकेट करियर भी अच्छा रहा है। 47 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 55 विकेट झटकाई है। अगर आवेश खान का भारतीय टी20 लीग का प्रदर्शन देखे तो वो काफी शानदार है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह कुछ खास नहीं आए हैं ।
140kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस गेंदबाज ने कुल 20 इंटनरेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान वह महज 16 विकेट ही ले सके हैं। टीम इंडिया के लिए वह काफी महंगे साबित हुए हैं। ऐसे में उन्हें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में मौका देना बीसीसीआई की गलती साबित हो सकती है।
शिवम दुबे
भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आए थे। एमएस धोनी की अगुवाई में उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की थी। गेंदबाज़ों की कुटाई कर उन्होंने खूब रन बटोरें थे। उन्होंने 16 मैच की 14 पारियों में बल्लेबाज़ी की और 418 रन दर्ज किए।
इसी के साथ वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ रहे। शिवम दुबे को इस सीजन भले ही गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल सका लेकिन उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी देखने के बाद से ही कहा जा रहा था कि उन्हें टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। ऐसा हुआ भी और उन्हें बीसीसीआई ने एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के लिए भारतीय टीम में जगह दे दी।
हालांकि, अब ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड का ये फैसला गलत हो सकता है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिवम दुबे का बल्ला खामोश रहा है। उन्होंने एक वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमशः नौ और 105 रन ही बनाए हैं। जबकि टी20 में उनके खाते में पांच विकेट दर्ज है।
शाहबाज़ अहमद
आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का प्रतिनिधत्व करने वाले शाहबाज़ अहमद (Shahbaz Ahmed) ने अपने प्रदर्शन से भारतीय फैंस और भारतीय चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर खूब कहर ढाया। शाहबाज़ अहमद ने आरसीबी के लिए मुश्किल समय में हमेशा विकेट निकाली। जब भी टीम संकट में पड़ी तो ये गेंदबाज संकटमोचक साबित हुए।
ऐसे प्रदर्शन के चलते ही शाहबाज़ खान एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का हिस्सा बनने में कामयाब हुए। लेकिन उनका भारतीय बोर्ड की भूल हो सकती है। क्योंकि शाहबाज़ अहमद का अंतरराष्ट्रीय करियर फ्लॉप रहा है। उन्होंने तीन एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह महज तीन विकेट ही झटका सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स के लिए BCCI ने रवाना की घटिया 15 सदस्यीय टीम, प्लेट में रखकर दी पाकिस्तान को जीत