6,6,4,4,4,4... अफगानिस्तान के बाद अब रणजी ट्रॉफी में गरजा शिवम दुबे का बल्ला, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ी फिफ्टी, मच गई सनसनी
Published - 19 Jan 2024, 10:49 AM
Table of Contents
Shivam Dube: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में शिवम दुबे चर्चा का विषय रहे. उन्होंने सीरीज़ में शानदार बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी भी की थी, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद दुबे का बल्ला रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी बढ़-चढ़ कर बोला है. उन्होंने केरल के खिलाफ बेहतरीन पारी का मुज़ायरा पेश किया है.
Shivam Dube का शानदार प्रदर्शन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Shivam-Dube-3-1.jpg)
अफगानिस्तान के खिलाफ 17 जनवरी को आखिरी मैच खेलने के बाद दुबे तुरंत अपनी घरेलू टीम मुंबई से रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए शामिल हो गए. उन्होंने 19 जनवरी से खेले जा रहे मुंबई और केरल के बीच मुकाबले में भाग लिया. इस मैच में भी उन्होंने 72 गेंद में 51 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 छक्के के अलावा 4 चौके अपने नाम किए. हालांकि वे अंत में संजू सैमसन को कैच थमा बैठे. अब दुबे के इस प्रदर्शन की चर्चा चारों ओर की जा रही है.
अफगानिस्तान के खिलाफ दो अर्धशतक
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Shivam-Dube-4-1.jpg)
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में शिवम दुबे ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए एक विकेट भी अपने नाम किया था. इसके अलावा दूसरे टी-20 मैच में 63 रनों की पारी खेली. हालांकि तीसरे मैच में वे 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने पूरी श्रृंखला में 124 रन बनाए और 2 विकेट अपने नाम किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए नवाज़ा गया.
साल 2023 से टीम इंडिया के आस पास
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Shivam-Dube-5.jpg)
आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद शिवम दुबे (Shivam Dube) टीम इंडिया के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं. उन्हें एशियन गेम्स 2023 में भी टीम इंडिया की ओर से शामिल किया गया. लेकिन इस प्रतियोगित में उन्हें बल्लेबाज़ी करने का अधिक मौका नहीं मिल सका. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ के बाद भी उन्हें मौका दिया गया था, लेकिन वे अंतिम एकादश में जगह नहीं बना सके. हालांकि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया.
यह भी पढ़ें: KL Rahul का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें
यह भी पढ़ें: हार्दिक समेत 5 बूढ़े खिलाड़ियों की छुट्टी, तो पंत की वापसी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।