वापस प्लेइंग इलेवन में एंट्री कर रहे शिवम दुबे, हर्षित-अर्शदीप नहीं इस खिलाड़ी की खायेंगे जगह
Published - 28 Sep 2025, 09:24 AM | Updated - 28 Sep 2025, 09:30 AM

Shivam Dube : एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में टीम इंडिया अपनी बेस्ट टीम उतारना चाहती है। इसीलिए लगातार कॉम्बिनेशन को चेक किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि टीम मैनेजमेंट शिवम दुबे (Shivam Dube) को उनकी ऑलराउंड क्षमता को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। उनकी वापसी से टीम में संतुलन बनेगा।
दिलचस्प बात यह है कि शिवम दुबे (Shivam Dube) टीम में वापसी करते हुए हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह की नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की जगह लेंगे। एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि शिवम टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विकल्पों को मजबूत करने का काम करेंगे।
हार्दिक की चोट बनी टीम की बड़ी चिंता
एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। हो सकता है कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल होने के चलते निर्णायक मुकाबले में खेलने के लिए उपलब्ध न हो पाएं।
हार्दिक हमेशा से टीम इंडिया के लिए बैट और बॉल दोनों से एक्स-फैक्टर साबित हुए हैं, लेकिन इस बार उनकी फिटनेस ने टीम मैनेजमेंट की परेशानी बढ़ा दी है। ऐसे में फाइनल जैसे अहम मैच में उनकी गैरमौजूदगी टीम के संतुलन पर असर डाल सकती है।
ये भी पढ़ें- एशिया कप देखकर गंभीर ने बना ली 2026 टी20 वर्ल्ड कप की टीम, फिलहाल ये 12 नाम हुए फिक्स
फाइनल में Shivam Dube की वापसी तय!
हार्दिक के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने शिवम दुबे (Shivam Dube) पर भरोसा जताने का मन बनाया है। दुबे हाल ही में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं और उनकी ऑलराउंड क्षमता उन्हें हार्दिक का सबसे उपयुक्त विकल्प बनाती है।
लंबे शॉट्स लगाने की ताकत और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी में योगदान देना शिवम दुबे की सबसे बड़ी खासियत है। यही कारण है कि एशिया कप 2025 के फाइनल की प्लेइंग-11 में उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही है। टीम को उनसे मध्यक्रम में स्थिरता और गेंदबाजी में अतिरिक्त बैकअप की भी उम्मीद है।
गेंद से दिखा चुके हैं कमाल
एशिया कप 2025 में शिवम दुबे (Shivam Dube) ने शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने UAE के खिलाफ शुरुआती मैच में 3 विकेट लेकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इम्पैक्ट प्लेयर अवार्ड भी जीता था। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में भी उन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारतीय टीम को मैच में वापसी करने में मदद की।
टीम कॉम्बिनेशन पर असर
शिवम दुबे (Shivam Dube) की एंट्री से भारत की फाइनल प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। शिवम दुबे की वापसी हार्दिक के चोटिल होने की वजह से हो सकती है, ऐसे में हार्दिक को रिप्लेस करते हुए शिवम टीम का हिस्सा बन सकते हैं। उनकी वापसी से टीम में कोई और प्लेयर इधर-उधर नहीं होगा।
टीम मैनेजमेंट का साफ उद्देश्य है कि अंतिम मुकाबले में ऐसा ऑलराउंडर शामिल किया जाए जो दोनों विभागों में योगदान दे सके। फैंस के बीच भी अब उत्सुकता है कि क्या शिवम दुबे (Shivam Dube) इस सुनहरे मौके को भुनाकर खुद को साबित कर पाएंगे। हार्दिक की चोट भले ही टीम के लिए झटका हो, लेकिन दुबे की वापसी से भारत को फाइनल में नई ऊर्जा और बैलेंस मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- सरफराज खान की होने जा रही वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में सरप्राइज एंट्री, BCCI की इस परीक्षा को कर लिया पास