जय शाह ने ढूंढ निकाला हार्दिक पांड्या से भी खतरनाक ऑलराउंडर, अब टीम इंडिया को नहीं खलेगी कमी

Published - 04 Jun 2023, 11:31 AM

shivam dube can replace hardik pandya in test cricket team

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट सितंबर 2018 में खेला था। यानी करीब 5 साल पहले हार्दिक पांड्या सफेद जर्सी में नजर आए थे। हार्दिक पांड्या ने चोट के बाद से सीमित क्रिकेट ही खेला है। हार्दिक पांड्या के टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने का एक कारण यह भी हो सकता है कि उनकी चोट दोबारा सामने न आए. ऐसे में जय शाह ने हार्दिक पांड्या का एक बेहतरीन विकल्प ढूंढ निकाला है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में।

इस वजह से हार्दिक पंड्या नहीं खेलेंगे टेस्ट क्रिकेट!

मालूम हो कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। हालांकि, चोट के बाद जैसे ही उन्होंने वापसी की, उनका जलवा देखने को मिला। हालांकि इस दौरान भी वह कई बार अपने पुरानी चोट से परेशान नजर आए। इसलिए ऐसा हो सकता है कि हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते। क्यों टेस्ट टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है जहां खिलाड़ियों को लंबे समय तक मैदान पर रहना पड़ता है। साथ ही लम्बे समय तक गेंदबाजी करनी पड़ती है। इसलिए हो सकता है कि अगर हार्दिक पांड्या दोबारा टेस्ट खेलते हैं और चोटिल हो जाते हैं तो उनका करियर खतरे में पड़ जाएगा।

शिवम दुबे हार्दिक पांड्या के अच्छे विकल्प हो सकते हैं

Shivam Dube

ऐसे में जो खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का टेस्ट क्रिकेट में बढ़िया विकल्प हो सकता है। वह कोई और नहीं बल्कि शिवम दुबे हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं। शिवम दुबे हार्दिक पांड्या के बेहतर विकल्प हैं क्योंकि वह भी हार्दिक की तरह मध्यम तेज गेंदबाजी करते हैं। भारत को टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की सख्त जरूरत है क्योंकि शार्दुल ठाकुर फिलहाल फॉर्म से बाहर हैं, जबकि दुबे ने हाल के दिनों में आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया है।

शिवम दुबे का क्रिकेट करियर

T20 International Cricket

आपको बता दें कि शिवम दुबे भारत के लिए पहले ही व्हाइट बॉल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। हालांकि उन्हें लाल गेंद में आजमाया नहीं गया है। अगर भविष्य में शिवम दुबे को टेस्ट क्रिकेट में मौका मिलता है। तो शिवम दुबे बहुत अच्छा कर सकते हैं। इसके अलावा शिवम दुबे के करियर की बात करें तो शिवम दुबे ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।

इस दौरान उन्होंने भारत के लिए टी20 और वनडे क्रिकेट खेला। वहीं, 2020 से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए एक वनडे में 9 रन बनाए हैं जबकि 13 टी20 मैचों में 136.4 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं. वहीं, दुबे घरेलू क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी करते हैं। रेड बॉल घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 16 मैचों की 27 पारियों में 2.81 की इकॉनमी से 40 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें : VIDEO: 6,6,4,4,4… RCB को करोड़ों का चूना लगाने वाले बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 200 के स्ट्राइक रेट से जड़ डाले इतने रन

Tagged:

indian cricket team team india hardik pandya jay shah Shivam Dube