Shivam Dube : शिवम दुबे लंबे समय से भारत की टीम से बाहर हैं. उन्होंने आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इसके बाद वो चोटिल हो गए. इसके बाद से वो मैदान से बाहर हैं. लेकिन अब उनका मैदान पर भारत कि वापसी करना मुश्किल लग रहा है. क्योंकि एक ऑलराउंडर ने तूफानी पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. साथ ही उस पारी से इस खिलाड़ी ने चयनकर्ता और कोच का भरोसा जीत लिया है और लंबे समय के लिए भारतीय टीम में जगह बना ली है. अब ये खिलाड़ी कौन है, चलिए आपको बताते हैं.
Shivam Dube को अब मौका नहीं मिलेगा
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में नीतीश कुमार रेड्डी को बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर चुना गया था. ये खिलाड़ी इस सीरीज में भारत के लिए मैच विनर साबित हुआ. नीतीश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच में शतक जड़ा. वो भारत के लिए संकटमोचन बने और तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद आठवें नंबर पर उतरकर 105 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने बल्ले से 10 चौके और एक छक्का लगाया. इस पारी के बाद नीतीश ने कोच और चयनकर्ता का भरोसा जीत लिया है, जो शिवम दुबे(Shivam Dube) के लिए टेंशन की बात है.
नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन कर किया हैरान
नितीश कुमार रेड्डी ने अब तक दो फॉर्मेट खेले हैं. दोनों में ही उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि आने वाले मैचों में वह हार्दिक पांड्या के साथ दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर खेल सकते हैं. मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या के साथ शिवम दुबे(Shivam Dube) का चयन हुआ था. लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में भारत को एक ऑलराउंडर की जरूरत थी, जो हार्दिक की गैरमौजूदगी में अच्छा प्रदर्शन कर सके. नीतीश कुमार यह काम बखूबी कर सकते हैं.
ऐसा रहा नीतीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन
नीतीश कुमार रेड्डी ने अब तक तीन टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45 की औसत से 105 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 74 रन रहा है। 4 टेस्ट में उन्होंने 71 की औसत से 284 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक लगाया है.
ये भी पढ़िए : बुमराह-उमरान मलिक से भी खतरनाक था ये गेंदबाज, 150 की रफ्तार से फेंकता था गेंद, लेकिन BCCI ने करियर किया बर्बाद