Team India: भारत ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज को बुकी तरीके से गंवा दिया. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम से इतने खराब प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी. टीम इंडिया (Team India)को 27 साल बाद वनडे सीरीज़ में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हालांकि भारतीय वनडे टीम के लिए एक खिलाड़ी अनलकी साबित हुआ. इस खिलाड़ी के शामिल होने से पर भारत अब तक एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाया है.
Team India के लिए अनलकी रहा ये खिलाड़ी
- भारत और श्रीलंका वनडे सीरीज़ के लिए शिवम दुबे (Shivam Dube) को भी हिस्सा बनाया गया था. उन्हें रोहित शर्मा ने तीनों ही मैच में खेलने का मौका दिया लेकिन उन्होने अब तक खासा कमाल नहीं किया.
- खास बात ये है कि टीम इंडिया को 1 मैच टाई और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए अब तक शिवम दुबे ने 4 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें भारतीय टीम अब तक एक भी मैच अपने नाम नहीं कर सकी है.
- श्रीलंका सीरीज़ से पहले दुबे ने भारत के लिए एकमात्र वनडे मैच खेला था. जिसमें भारत को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ साल 2019 में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. शिवम की मौजूदगी में अब तक भारत ने 4 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया 1 भी मुकाबला जीत नहीं पाई है.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
- वनडे सीरीज़ की बात करें तो शिवम ने पहले ही मैच में टीम इंडिया (Team India)की ओर से निराश प्रदर्शन किया और 25 रन पर पवेलियन लौट गए. दूसरे मैच में वो अपना खाता तक नहीं खोल सके.
- जबकि तीसरे मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से केवल 9 रन निकले. शिवम और अन्य खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की वजह से भारत को 2-0 से सीरीज़ गंवानी पड़ी.
रोहित के अलावा सभी खिलाड़ियों ने किया निराश
- श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा के अलावा सभी बल्लेबाज़ों ने निराश किया. टीम इंडिया कि ओर से विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज़ एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.
- श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने इस सीरीज़ में भारतीय बल्लेबाज़ों की पोल खोल दी. वहीं गेंदबाज़ों का भी प्रदर्शन खासा निराशजनक रहा.
ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा को फाइनल में हराने वाले पाकिस्तानी ने जीता गोल्ड, तो हरभजन सिंह ने दी बधाई, लेकिन कर दी ये बड़ी गलती