टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) पाकिस्तान की टांग खिंचाई करने में जरा भी कसर नहीं छोड़ते हैं. उन्होंने सिख समुदाय का मजाड़ उड़ाने पर कामरान अकमल को आड़े हाथ लिया लिया था. जिसके बाद पाक खिलाड़ी पब्लिक सामने आकर सरेआम माफी मांगनी पड़ी थी. लेकिन, बार हभजन सिंह ना किसी खिलाड़ी आलोचना की है ना किसी प्लेयर पर बयान दिया है. बल्कि हरभजन ने पाकिस्कानी जैवेलिन थ्रोअर अरशद नदीम को पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर बधाई दी.
Harbhajan Singh मे अरशद नदीम को दी मुबारकबाद
- पेरिस में ओलंपिक 2024 का आयोजन हो रहा है. जिसमें विश्व भर के खिलाड़ी भिविन्न खेलों में हिस्सा ले रहे हैं. बीती राज जैवलिन का फाइनल खेला गया. फैंस की निगाहें भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम पर ठीकी हुई थी.
- मगर, अरशद नदीम ने जैवलिन के इतिहास में सबसे दूर भाला फेंकर गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया. जबकि पिछले साल के डिफेंडिंग चैंपियन नीरज चोपड़ा सिल्वर के साथ ही संतुष्ट होना पड़ा.
- बता दें कि बिना वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी ना होने के बावजूद गोल्ड जीतने पर अरशद नदीम जमकर तारीफ हो रही है.
- हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा,
”अरशद नदीम को बहुत बहुत बधाई. खेल सभी को जोड़ देता है.”
”फैंस ने भज्जी की कर दी खिंचाई”
- पाकिस्तान में अगले साल चैंपियन ट्रॉफी 2025 खेली जानी है. भारत इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जाएगा या नहीं. फिलहाल स्थिति क्लियर नहीं है.
- लेकिन, बीते दिनों हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस मामले पर अपनी बात रखी थी. सिक्योरिटी के लिहाज से टीम इंडिया को पाक नहीं जाना चाहिए. उनके इस बयान की पाकिस्तान में काफी निंदा की गई थी.
- उन पर आरोप लगे थे कि वह खिलाड़ियों को तोड़ने का काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अरशद के गोल्ड जीतने पर भज्जी मानना है कि खेल जोड़ने का काम करता है. जिसके बाद फैंस उनकी दोहरी राजनीति समझ नहीं आई और सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
Congratulations Arshad.. Great picture ❤️ Sports unite Everyone ❤️ @ArshadOlympian1 https://t.co/afyJOffWnI
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 9, 2024
”एक यूजर ने लिखा, ”फेक अकाउंट है और लोग खूब बधाई दे रहे हैं.” दूसरे यूजर ने लिखा, टटस्पोर्टस हमेशा भाईचारा बढ़ाता है” वहीं तीसरे यूजर ने लिखा कि आप चैंपियंस 2025 को लेकर भड़काऊ बातें क्यों करते हैं.”
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की वापसी पर अब खुद अजीत अगरकर ने दिया बड़ा अपडेट, बताया किस सीरीज में करेंगे कमबैक