भारत में बढ़ते मामलों के बीच Shivam Dube हुए कोविड पॉजिटिव, ये खिलाड़ी हुआ मुंबई की रणजी टीम में शामिल
Published - 03 Jan 2022, 09:56 AM

कोरोना महामारी का कहर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिसका चलते फिर से क्रिकेट जगत प्रभावित हो रहा है. इसी बीच शिवम दुबे (Shivam Dube) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो फैंस के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसकी चपेट में अब खिलाड़ी भी आने लगे हैं. ऐसे में शिवम दुबे (Shivam Dube) को लेकर आ रही नई अपडेट क्या है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए ऑलराउंडर
दरअसल दक्षिण अफ्रीका में मिले कोविड-19 के नए वैरिएंट के मामले अब अलग-अलग देशों में भी सामने आ रहे हैं. इसमें भारत का भी नाम शामिल है. जिसके कई राज्यों में इस नए वैरियंट के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. हैरानी की बात तो यह है कि 13 जनवरी से होने वाली रणजी ट्रॉफी पर भी कोरोना का ग्रहण दिखने लगा लगा है. मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube Corona Positive) कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.
ऑलराउंडर खिलाड़ी के अलावा टीम के वीडियो स्पेशलिस्ट की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस मामले के सामने आने के बाद मुंबई ने दुबे की जगह पर साईराज पाटिल को 20 सदस्यीय रणजी टीम का हिस्सा बनाया है. मुंबई टीम से जुड़े सूत्रों ने सोमवार को पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'हां, दो सदस्यों का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है और दुबे की जगह साईराज पाटिल को टीम में शामिल किया गया है.'
13 जनवरी से मुंबई अपने टूर्नामेंट की करेगी शुरूआत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) भारतीय टीम की ओर से अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए एक वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 28 साल के इस खिलाड़ी को महाराष्ट्र और दिल्ली के खिलाफ होने वाले शुरूआती मुकाबलों के लिए मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया था.
रणजी ट्राफी में 41 बार चैम्पियन रही मुंबई को एलीट ग्रुप सी में शामिल किया गया है और वह अपने लीग मैच कोलकाता में खेलेगी. बता दें मुंबई रणजी ट्रॉफी के ग्रुप C में दिल्ली, हैदराबाद, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तराखंड की टीमें भी हैं. रणजी ट्रॉफी का पहला मुकाबला मुंबई 13 जनवरी को महाराष्ट्र के खिलाफ खेलेगी. सीजन के शुरूआत में टीम की कप्तानी मुंबई ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को सौंपी.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Shivam Dube News | Cricket Live Score
Tagged:
Shivam Dube