हार्दिक का करियर तबाह करने आया धोनी का चेला, रणजी ट्रॉफी में सिर्फ 7 रन देकर झटके 4 विकेट, टीम इंडिया में मिली एंट्री

author-image
Nishant Kumar
New Update
Hardik Pandya का करियर तबाह करने आया धोनी का चेला, रणजी ट्रॉफी में सिर्फ 7 रन देकर झटके 4 विकेट, टीम इंडिया में मिली एंट्री

Hardik Pandya: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं. वह चोट के कारण लंबे समय से भारतीय टीम से दूर है. हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ घोषित टीम में भी वह नहीं है. आपको बता दें कि हार्दिक की चोट की समस्या काफी समय से बनी हुई है. चोट के कारण उन्हें अक्सर टीम से बाहर रहते हुए देखा गया है.

चोट के कारण वह लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर है. इस वजह से टीम इंडिया को टेस्ट में एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी की कमी खल रही है. लेकिन एक खिलाड़ी टीम की इस कमी को दूर कर सकता है. इसका अंदाजा हाल ही में रणजी ट्रॉफी मैच में उनके प्रदर्शन से लगाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

टीम इंडिया में Hardik Pandya की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी

Shivam Dube Shivam Dube

मालूम हो कि भारत में घरेलू रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024 शुरू हो चुका है. इस टूर्नामेंट में बिहार और मुंबई के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई की ओर से खेल रहे शिवम दुबे का ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने पहले बल्ले से तूफानी पारी खेली और उसके बाद गेंद से कहर बरपाया. उनका प्रदर्शन इतना शानदार था कि शायद ही कोई इसे नजरअंदाज कर पाएगा. उनके प्रदर्शन के लिहाजे कहा जा सकता है. वह रेड वॉल क्रिकेट के लिए टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) की जगह ले सकते हैं.

शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन किया

Shivam Dubey (1)
आपको बता दें कि मुंबई की पहली पारी में शिवम दुबे ने बल्ले से 41 रन बनाए. उन्होंने ये 41 रन टेस्ट फॉर्मेट में नहीं बल्कि वनडे फॉर्मेट में बनाए. 31 वर्षीय खिलाड़ी ने 41 रन बनाने के लिए सिर्फ 61 गेंदें लीं. इस दौरान उन्होंने 67 की स्ट्राइक रेट से अपने बल्ले से 6 चोक और 1 छक्का भी लगाया. इसके बाद उन्होंने बिहार के खिलाफ दूसरी पारी में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया.

शिवम ने सिर्फ 10 ओवर फेंके जिसमें 7 मेडन ओवर हुए. उन्होंने 7 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार भी बनाया. वह अपना फाईफेर लेने से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं. इस प्रदर्शन के आधार पर ये कहना गलत नहीं होगा. वह लाल गेंद के खेल में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का एक आदर्श विकल्प हैं.

शिवम दुबे के खेलने का अंदाज Hardik Pandya की तरह

गौरतलब है कि शिवम दुबे बिल्कुल हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) की तरह खेलते हैं. हार्दिक की तरह वह पहली गेंद से ही आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह गेंद से भी काफी उपयोगी साबित होते हैं. अगर प्रबंधन हार्दिक की अनुपस्थिति में शिवम को शामिल करता है तो यह टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद होगा.

आपको बता दें कि शिवम दुबे ने सिर्फ रणजी ट्रॉफी ही नहीं बल्कि 2023 में कई घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल उनमें से एक है. उन्होंने आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं. टीम को जीत दिलाई थी.

शिवम के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 1 वनडे और 18 टी20 मैच खेले हैं. खेले गए पहले वनडे में उन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए हैं और उनके नाम कोई विकेट नहीं है. 18 टी20 में दुबे ने 17.5 की औसत से 152 रन बनाए हैं और 6 विकेट भी लिए हैं. शिवम टी20 इंटरनेशनल में एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें : 43 चौके- 1 छक्का, पुजारा के बाद इस 25 साल के बल्लेबाज ने रणजी में मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंद पर ठोक डाले 268 रन

team india hardik pandya Shivam Dube Ranji trophy 2024