Team India: टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन 2 जून से शुरू होने जा रहा है, जिसकी मेज़बानी आईसीसी ने इस बार वेस्टइंडीज़ औऱ यूएसए को सौंपी है, कुल 20 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा होने वाली है. टीम इंडिया भी अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. जय शाह ने टी-20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान भी घोषित कर दिया है. हालांकि एक खिलाड़ी है जो टी-20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है, ये खिलाड़ी मौजूदा घरेलू सीज़न में कमाल का प्रदर्शन कर रहा है.
Team India के लिए साबित हो सकता है एक्स फैक्टर
टी-20 विश्व कप 2024 में यदि शिवम दुबे (Shivam Dube) को जगह मिलती है तो वे टीम इंडिया (Team India) के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. वो इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मुंबई की ओर से हिस्सा ले रहे हैं, जहां पर उनका दमदार प्रदर्शन देखने को मिला. रणजी राउंड 6 में उन्होंने असम के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में मोर्चा खोलते हुए धमाकेदार शतक जड़ दिया. अब उनकी पारी चर्चा में आ चुकी है. शिवम घरेलू टूर्नामेंट के हर फॉर्मेट मे कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
Shivam Dube ने ठोका शानदार शतक
असम के खिलाफ 16 फरवरी से खेले जा रहे मुकाबले में शिवम दुबे ने मुंबई की ओर से हिस्सा लिया था. इस मैच में मुंबई ने अपने 4 विकेट जल्द ही खो दिए थे. इसके बाद शिवम एक छोर से खड़े रहे और उन्होंने 140 गेंद में 121 रनों की पारी खेल दी. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के अपने नाम किए. शिवम का बल्ला लगातार बोल रहा है ऐसे में अगर वे टी-20 विश्व कप में अपनी जगह सुनिश्चित करते हैं तो भारतीय टीम के लिए अहम रोल प्ले कर सकते हैं.
HUNDRED FOR SHIVAM DUBE...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 16, 2024
100 from just 87 balls when 2nd best score has been just 32 runs - What a dream run for Dube, 2nd hundred of this Ranji season - he is dominating for Mumbai. pic.twitter.com/UcC8e9D2qN
दमदार रहा है हालिया प्रदर्शन
असम के खिलाफ मुकाबले से पहले शिवम ने यूपी के खिलाफ भी 117 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा केरल के खिलाफ भी इस बल्लेबाज ने 51 रन बनाए थे. वहीं हाल ही में उन्हें टीम इंडिया से अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलने का मौका मिला था. इस सीरीज़ के पहले मुकाबले में उन्होंने नाबाद 60 रनों की पारी खेली थी, जबकि दूसरे मैच में भी उन्होंने नाबाद 63 रनों की शानदार पारी खेली थी. ऐसे में टी-20 विश्व कप 2024 शिवम दुबे अपने बल्ले से भौकाल काट सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4… शिवम दुबे ने रणजी को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी, टीम इंडिया में एंट्री पक्की!
ये भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल ने 46 रन की अहम पारी खेल बर्बाद कर दिया इन 3 विकेटकीपरों का करियर, नंबर-2 धोनी का लाडला