संन्यास की उम्र में चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, T20 वर्ल्ड कप 2024 में पक्की कर ली जगह

Published - 13 Jan 2024, 04:25 AM

संन्यास की उम्र में चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, T20 वर्ल्ड कप 2024 में पक्की कर ली जगह 

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होना है. ये टूर्नामेंट में जून के महीने में खेला जाएगा. विश्व कप क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट होता है और हर क्रिकेटर का सपना अपने देश के लिए विश्व कप खेलना होता है. आगामी विश्व कप में भी खेलने के लिए भाग लेने वाले 20 देशों के खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं लेकिन एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से अपने चयन की संभावना बढ़ा ली है.

T20 World Cup 2024 विश्व कप में इस खिलाड़ी ने पक्की की अपनी जगह

Shivam Dube
Shivam Dube

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में न ही हार्दिक पांड्या हैं और न ही रवींद्र जडेजा. बतौर ऑलराउंडर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के साथ शिवम दुबे (Shivam Dube) को जगह दी गई है. शिवम ने पहले ही मैच में 2 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट लिए और फिर बल्लेबाजी के दौरान 40 गेंदों में नाबाद 60 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई. इस प्रदर्शन के बाद टी 20 विश्व कप में 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) में उनके चयन की संभावना बढ़ गई है.

टी 20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट हैं शिवम दुबे

Shivam Dube
Shivam Dube

शिवम दुबे (Shivam Dube) ने खुद को टी 20 फॉर्मेट के विशेषज्ञ के रुप में खुद को विकसित किया है. IPL में वे चेन्नई के लिए खेलते हैं और पिछले सीजन में उनके लगाए छक्के शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूला होगा. शिवम की यही खूबी उन्हें टी 20 विश्व कप में 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए प्रबल दावेदार के रुप में पेश करती है. क्योंकि हार्दिक पांड्या की फिटनेस हमेशा संदेह के घेरे में रहती है जबति रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी हाल के दिनों में प्रभावी नहीं रही है.

संन्यास की उम्र में चमकेगी किस्मत

Shivam Dube
Shivam Dube

शिवम दुबे (Shivam Dube) 32 साल के हो चुके हैं. हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की टीम इंडिया में मौजूदगी की वजह से उन्हें पर्याप्त मौका नहीं मिला है लेकिन बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को जितने भी मौके मिले हैं उसको उन्होंने भुनाया है. उनकी क्षमता देखकर ही कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टी 20 में उन्हें मौका दिया और प्लेयर ऑफ द मैच बनकर उभरे.

शिवम ने अबतक 1 वनडे में 9 रन बनाए हैं जबकि 19 टी 20 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 212 रन बनाने के साथ ही 7 विकेट लिए हैं. उन्हें टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में हार्दिक और जडेजा के विकल्प के रुप में देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- IND vs AFG सीरीज के बीच 37 साल के खिलाड़ी की चमकी किस्मत, संन्यास की उम्र में अचानक हुई टीम में एंट्री

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: अजिंक्य रहाणे ने अचानक कर दिया संन्यास लेने का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच!

Tagged:

team india Shivam Dube T20 World Cup 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.