IND vs AFG सीरीज के बीच 37 साल के खिलाड़ी की चमकी किस्मत, संन्यास की उम्र में अचानक हुई टीम में एंट्री
IND vs AFG सीरीज के बीच 37 साल के खिलाड़ी की चमकी किस्मत, संन्यास की उम्र में अचानक हुई टीम में एंट्री

IND vs AFG: भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. टीम इंडिया अफगानिस्तान के मुकाबले काफी मजबूत है इसलिए बाकी 2 मैचों में भी जीत की संभावना बहुत ज्यादा है. इसी बीच एक 37 साल के खिलाड़ी ने टी 20 फॉर्मेट में धमाकेदार एंट्री की है.

इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

Sean Williams
Sean Williams

भारत और अफगान सीरीज (IND vs AFG) के साथ ही श्रीलंका और जिंबाब्वे (SL vs ZIM) के बीच भी द्विपक्षीय सीरीज खेली जा रही है. 3 वनडे मैचों की सीरीज श्रीलंका ने 2-0 से जीत ली है. 14 से 18 जनवरी के बीच दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जानी है. टी 20 सीरीज के लिए 37 साल के खिलाड़ी सीन विलियम्स (Sean Williams) की जिंबाब्वे टीम में वापसी हुई है. विलियम्स टेस्ट फॉर्मेट में जिंबाब्वे के कप्तान भी हैं.

क्यों पड़ी इस दिग्गज की जरुरत?

Sean Williams
Sean Williams

वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ जिंबाब्वे की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही. तीसरे वनडे में तो ये अफ्रीकी टीम निर्धारित 27 ओवर भी नहीं खेल पाई. टीम के इसी लचर प्रदर्शन की वजह से टी 20 स्कवॉड में सीन विलियम्स (Sean Williams) को शामिल किया गया है. उनके अनुभव का लाभ टीम को मिल सकता है. वनडे और टी 20 में इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड बेहतरीन है और वे टीम को मजबूती प्रदान करते हुए जीत चैंपियन भी बना सकते हैं.

करियर पर एक नजर

Sean Williams
Sean Williams

सीन विलियम्स (Sean Williams) जिंबाब्वे के मौजूदा बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. वे तीनों ही फॉर्मेट खेलते हैं. 14 टेस्ट में उनके नाम 4 शतक सहित 1034 रन और 21 विकेट, 156 वनडे में 8 शतक और 35 अर्धशतक सहित 4986 रन,83 विकेट और 76 टी 20 मैचों में 11 अर्धशतक सहित 1661 रन और 47 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs AFG: पहले टी20 के बाद फैंस के लिए आई बुरी खबर, भारतीय दिग्गज ने कप्तानी से दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें- दूसरे टी20 के लिए प्लेइंग XI का ऐलान, विराट की वापसी, इन 4 खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता