Hardik Pandya: मौजूदा भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या वनडे और टी-20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करते हैं. हालांकि विश्व कप 2023 के दौरान पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे और तब से वह क्रिकेट के एक्शन से दूर है. उन्होंने अब तक कोई भी घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है. हालांकि उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में एक खिलाड़ी को मौका दिया गया था और इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन भी किया था. अब ये खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी कमाल का प्रदर्शन कर सभी को खासा प्रभावित कर रहा है.
Hardik Pandya का रिप्लेसमेंट बन सकता है ये खिलाड़ी
दरअसल हम बात कर रहे हैं शिवम दुबे (Shivam Dube)की, जिनका बल्ला रणजी ट्रॉफी 2023-24 में रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वे अब तक इस प्रतियोगिता में शानदार अंदाज़ में नज़र आए हैं. उन्होंने मुंबई के लिए बल्लेबाज़ी के साथ गेंदबाज़ी से भी खासा प्रभावित किया है. रणजी ट्रॉफी खेलने से पहले शिवम दुबे वे अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में हिस्सा लिया था, जहां पर उनका प्रदर्शन कमाल का रहा था. उन्होंन इस श्रृंखला में दो लगातार अर्धशतक भी जड़े थे
रणजी ट्रॉफी 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन
रणजी ट्रॉफी 2023-24 में शिवम दुबे ने असम के खिलाफ 121 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले वे उत्तर प्रदेश के खिलाफ भी 117 रनों की पारी खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने केरल के खिलाफ 51 रन बनाए थे. बंगाल के खिलाफ भी उन्होंने 72 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी वे अब तक 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. व्हाइट गेंद में भी उनका आंकड़ा कमाल का रहा है. वे अपने बल्ले और गेंद से लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं.
टीम इंडिया के लिए भी किया प्रभावित
आईपीएल 2023 के बाद शिवम दुबे भारतीय टीम के इर्द गिर्द घूम रहे हैं. उन्हें एशियन गेम्स 2023 में भी भारतीय टीम में शामिल किया गया था. हालांकि इस टूर्नामेंट में उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला था. लेकिन जब अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें टी-20 सीरीज़ में मौका दिया गया तब उन्होंने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया. उन्होंने पहले मैच में नाबाद 60 और दूसरे मैच में 63 रनों की नाबाद पारी खेल कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
ये भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल ने 46 रन की अहम पारी खेल बर्बाद कर दिया इन 3 विकेटकीपरों का करियर, नंबर-2 धोनी का लाडला
ये भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4… शिवम दुबे ने रणजी को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी, टीम इंडिया में एंट्री पक्की!