7 अगस्त को अपना आखिरी मैच खेलने उतरेगा ये भारतीय खिलाड़ी, गौतम गंभीर फिर शायद ही कभी देंगे मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
7 अगस्त को अपना आखिरी मैच खेलने उतरेगा ये भारतीय खिलाड़ी, Gautam Gambhir फिर शायद ही कभी देंगे मौका

Gautam Gambhir: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का रोमांच जारी है। रविवार को श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला गया। 2 अगस्त को दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच हुआ था, जो कि टाई रहा। वहीं, अब तीसरा मैच 7 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा, जो एक भारतीय खिलाड़ी के करियर का आखिरी मैच बन सकता है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) शायद ही इस खिलाड़ी को टीम में मौका दे।

Gautam Gambhir दिखाएंगे इस खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता

  • भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैच की वनडे सीरीज का रोमांच खत्म होने वाला है। 7 अगस्त को तीसरा मुकाबला खेला जाएगा, जो कि टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के करियर का आखिरी मैच साबित हो सकता है।
  • ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। श्रीलंका दौरा खत्म होने के बाद इस खिलाड़ी के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा।
  • दरअसल, जिस खिलाड़ी का हम जिक्र कर रहे हैं वो और कोई नहीं 31 वर्षीय ऑलराउंडर शिवम दुबे हैं। पिछले कुछ समय में उन्हें बैक टू बैक टीम में मौका दिया गया है। लेकिन इसको बुनने में वह नाकाम रहे हैं।

7 अगस्त को खेलेगा आखिरी मैच

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे दौरे और श्रीलंका दौरे पर भी शिवम दुबे का प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में वह संघर्ष करते नजर आए हैं।
  • शिवम दुबे के बल्ले से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सिर्फ 133 रन निकले थे। इसके अलावा जिम्बाब्वे दौरे पर उन्हें बल्लेबाजी के ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन गेंदबाजी करते हुए तीन मैच में उन्होंने 7.87 की इकॉनमी से तीन विकेट झटकी।
  • हालांकि, IND vs SL वनडे सीरीज में शिवम दुबे ने 25 रनों की अहम पारी खेली और एक विकेट झटकी। लेकिन इससे पहले उनके फ्लॉप प्रदर्शन ने सभी को काफी निराश किया है।

इस खिलाड़ी को दे सकते हैं Gautam Gambhir टीम में मौका

  • ऐसे में श्रीलंका दौरे के बाद शिवम दुबे के लिए टीम इंडिया में जगह मुश्किल हो जाएगा। भारतीय चयनकर्ता और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) 21 वर्षीय ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी को आजमा सकते हैं।
  • उनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। जिम्बाब्वे दौरे पर नीतिश कुमार रेड्डी टीम इंडिया के सिलेक्टर्स की पहली पसंद थे। लेकिन चोटिल हो जाने की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा और उनकी जगह शिवम दुबे को दी गई है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के कप्तान रहते हुए हर मैच खेलेगा ये फ्लॉप खिलाड़ी, IND vs SL के बीच हो रहे दूसरे वनडे से हो गया साफ

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल से लाख गुना बेहतर ओपनर बल्लेबाज हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गौतम गंभीर ने बना दिया बलि का बकरा

Gautam Gambhir Rohit Sharma indian cricket team IND vs SL Shivam Dube