रवि शास्त्री की बड़ी भविष्यवाणी, रोहित-विराट नहीं, बल्कि ये 2 युवा खिलाड़ी भारत को जिताएंगे T20 वर्ल्ड कप

Published - 07 May 2024, 12:49 PM

Ravi Shastri की बड़ी भविष्यवाणी, रोहित-विराट नहीं, बल्कि ये 2 युवा खिलाड़ी भारत को जिताएंगे T20 वर्ल्ड...

Ravi Shastri: भारतीय टीम को अगले महीने जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान हो गया है. भारत अपने आईसीसी इवेंट की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर करेगा. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है.

पूर्व कोच ने मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के अहम खिलाड़ियों के बारे में बताया है. पूर्व कोच का मानना है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के लिए दो खिलाड़ी इस मेगा इवेंट में तुरुप के इक्के साबित होंगे.

Ravi Shastri ने इन 2 खिलाड़ियों को तुरुप का इक्का बताया

  • टीम इंडिया के पूर्व कोच और खिलाड़ी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शिवम दुबे और यशस्वी जयसवाल का चयन एक बेहतरीन फैसला है
  • शास्त्री ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा.
  • साथ ही दुबे और जयसवाल ट्रंप कार्ड साबित होंगे, क्योंकि इन दोनों की खेलने की शैली पहली ही गेंद से चौका लगाना और बेखौफ होकर बल्लेबाजी करना है.

शास्त्री ने शिवम और जयसवाल को लेकर की भविष्यवाणी

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आईसीसी के शो पर बात करते हुए यह बात कही.

शास्त्री ने कहा- आपको दो खिलाड़ियों पर नजर रखनी होगी. वे दोनों बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं और अपना पहला विश्व कप खेल रहे हैं. एक हैं यशस्वी जयसवाल. उनके बारे में बहुत लोग जानते हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अद्भुत प्रदर्शन किया था. वह शीर्ष क्रम में शानदार बल्लेबाजी करता है और सभी शॉट खेलता है, जब स्पिन गेंदबाजी की बात आती है तो वह बढ़िया खेल सकते है.

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आगे कहा- तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी मैंने उन्हे खेलते देखा है. दूसरे है शिवम दुबे , जो मिडिल ऑर्डर में खेलेगा. उस पर भी नजर रखिएगा, क्योंकि वह तूफानी बल्लेबाजी करता है. मुझे लगता है कि वह पांचवें या छठे नंबर पर एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे, क्योंकि जब आप मुसीबत में होते हैं, तो आप ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो 20 से 25 गेंदों में मैच का पासा पलट सके. शिवम दुबे उस तरह के खिलाड़ी हैं ”

शिवम और जयसवाल के लिए एक साथ जगह बनाना मुश्किल

  • रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का बयान बिल्कुल सही है. ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए मैच विनेर प्लेयर हैं.
  • लेकिन दोनों खिलाड़ियों के लिए एक साथ प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल होगा.
  • अगर यशस्वी ओपनिंग करते हैं तो शिवम की जगह भारत के लिए खेलना मुश्किल होगा.
  • अगर यशस्वी ओपनिंग नहीं करते हैं तो उनकी जगह विराट और रोहित ओपनिंग करेंगे तो शिवम दुबे को प्लेइंग 11 में जगह बन सकती है

ये भी पढ़ें : “हर सुबह उठता हूं तो…”, मोहम्मद सिराज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया अपना असली मकसद

Tagged:

Shivam Dube Ravi Shastri yashasvi jaiswal team india T20 World Cup 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.