भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, एक्शन को लेकर मचा बवाल, जानिए कौन है Ruturaj Gaikwad के हाथों 1 ओवर में 7 छक्के खाने शिवा सिंह

author-image
Rubin Ahmad
New Update
भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, एक्शन को लेकर मचा बवाल, जानिए कौन है Ruturaj Gaikwad के हाथों 1 ओवर में 7 छक्के खाने शिवा सिंह

महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश (MAH vs UP) के बीच विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) का क्वाटर फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में महाराष्ट्र की तरफ से 220 रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ से ज्यादा अगर किसी खिलाड़ी की चर्चा है तो वह उत्तर प्रदेश के शिवा सिंह (Shiva Singh) है. जिन्होंने 1 ओवर में 7 छक्के खाकर इतिहास के पन्नों में शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है. चलिए जानते हैं शिवा सिंह के बारे में जिन्होंने एक ओवर में सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड को भी पीछे छोड़ दिया.

Shiva Singh ने 1 ओवर में खाए 7 छक्के

Shiva Singh Shiva Singh

विजय हजारे में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलने वाले शिवा सिंह (Shiva Singh) 28 नवंबर का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा. उन्होंने सपने में भी कभी नहीं सोचा होगा कि उनकी गेंदबाजी पर 6 गेंदों में 7 छक्के लग जाएंगे. जी हां यह बात आपको सुन्ने में अटपटी लग सकती है, लेकिन सच है.

महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश भी खेले गए गए क्वाटरफाइल में महाराष्ट्र के कप्तान और सलामी बल्लेबाज नें ऋतुराज गायकवाड़ ने शिवा सिंह को 49वें ओवर में रिमांड पर लेते हुए शिवा सिंह की गेंदबाजी पर 6 गेंदों में (जिसमें एक नो बॉल थी) 7 गनचुम्बी छक्के जड़ डाले. इसी के नाम के साथ शिवा के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

क्रिकेट की दुनिया में कोई भी गेंदबाज एक ओवर में 6 या उससे ज्यादा छक्के खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम नहीं चाहता.बता दें कि कुल मिलाकर एक ओवर में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ली जर्मोन के नाम पर है, जिन्होंने वेलिंगटन में शेल ट्रॉफी के एक मैच में आठ छक्के लगाए थे.

टीम इंडिया में खेलने की जता चुके हैं इच्छा

Shiva Singh Shiva Singh

हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) का क्वाटर फाइनल मुकाबले में 6गेंदों में 7 छक्के खाने वाले शिवा सिंह (Shiva Singh) टीम इंडिया में खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. अंडर-19 विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने दिए एक इंटरव्यू में टीम इंडिया में खेलने को लेकर कहा था कि,

''हर किसी का सपना होता है कि वह टीम इंडिया में खेले. मेरा भी सपना वही है पर मैं अपने अगले टारगेट पर पहले फोकस करता हूं. यूपी रणजी टीम के मैच हो या फिर अन्य टूर्नामेंट हर किसी को उसी तरह खेलता हूं जैसे विश्व कप में खेल रहा हूं.''

कौन है शिवा सिंह, जिन्होंने भारत को चैंपियन बनाया

publive-image

शिवा सिंह (Shiva Singh) ने अंडर-19 के फाइनल मैच में 10 ओवर में 36 देकर 2 विकेट चटकाए थे. उस मैच में शिवा सिंह ने सबसे कीफायती गेंदबाजी से टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था. लेकिन वह इन दिनों 7 छक्के खाने की वजह से वह सुर्खियों में बने हुए हैं.

वहीं इससे पहले शिवा अपने बॉलिंग एक्शन को लेकर विवादों में रहे थे जब उनके बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठे थे. तब उनके 360 डिग्री बॉलिंग एक्शन लेकर चर्चा में आए थे. बता दें कि उन्होंने लिस्ट ए के लिए अभी तक खेले है. जिसमें 5 विकेट अपने नाम किए जबकि टी20 15 मैच खेलकर 9 विकेट झटके हैं

और पढ़े: वनडे विश्व कप 2023 में जगह बनाने को लेकर शुभमन गिल ने रखा अपना पक्ष, कहा – मेरा मुख्य लक्ष्य लाभ उठाना

Vijay Hazare Trophy 2022 MAH vs UP MAH vs UP 2022