शिखर धवन का चेला पूरी करेगा टीम इंडिया में उनकी कमी, 1 ओवर में जड़ चुका है 6 छक्के
Published - 09 May 2025, 04:47 PM | Updated - 09 May 2025, 04:50 PM

Table of Contents
Shikhar Dhawan: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति के बाद एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस लीग में अब तक 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं तो 16 मुकाबले अभी भी बचे हुए हैं, जिसपर बीसीसीआई एक सप्ताह बाद फैसला ले सकती है। हालांकि, अभी तक खेले गए 57 मुकाबलों में भारत के कई अनकैप्ड प्लेयर अपनी प्रतिभा का लोहा मनावा रहे हैं।
14 साल के वैभव सूर्यवंशी से लेकर 17 साल के आयुष म्हात्रे तक सभी छोटी उम्र में ही भारत की सीनियर टीम में अपना दावा ठोक रहे हैं। वहीं, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का करीबी माना जाने वाला एक खिलाड़ी टीम इंडिया में उनकी कमी को पूरा कर सकता है। बता दें कि यह तूफानी बल्लेबाज एक ओवर में 6 छक्के तक ठोक चुका है।
ये खिलाड़ी लेगा Shikhar Dhawan की जगह!

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अगस्त 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इस स्टार बल्लेबाज ने करीब 12 साल तक भारत के ओपनर की भूमिका निभाई है तो अपने दम पर टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबलों में जीत दिलाई है। हालांकि, अभी तक धवन की कमी को टीम इंडिया में कोई भी पूरी नहीं कर पाया है, लेकिन अब उनका चेला यानी प्रियांश आर्य उनकी जगह टीम इंडिया में लेने के लिए तैयार बैठे हैं।
दरअसल, इस साल प्रियांश को पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपए में खरीदा था। जबकि इस सीजन वह अब तक 12 पारियों में 194.85 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 417 रन बना चुके हैं। इस दौरान प्रियांश के बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं।
एक ओवर में ठोक चुके हैं 6 छक्के
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में प्रियांश आर्य को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच में ऑक्शन टेबल पर जंग देखने को मिली थी, जिसमें पंजाब ने अंत में बाजी मार ली है। हालांकि, प्रियांश को खरीदने के लिए यह टीम इसलिए दिलचस्पी दिखा रही थी क्योंकि इस विस्फोटक बल्लेबाज ने दिल्ली प्रीमियर लीग के ओपनिंग सीजन में साउथ दिल्ली सुपर स्टार के लिए खेलते हुए एक ही ओवर में 6 छक्के ठोक दिए थे।
जबकि इस दौरान प्रियांश के बल्ले से 50 गेंदों पर 120 रन की धमाकेदार पारी देखने को मिली थी। इस सीजन प्रियांश ने 10 पारियों में 198.69 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से कुल 608 रन बनाए थे, जिसमें 43 छक्के शामिल थे। यही कारण है कि डीसी, पंजाब और आरसीबी इस खिलाड़ी में इतनी दिलचस्पी दिखा रही थी।
शिखर धवन से है खास नाता
प्रियांश आर्य का भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से एक खास नाता है। दरअसल, दिल्ली प्रीमियर लीग में प्रियांश साउथ दिल्ली सुपर स्टार्स का हिस्सा हैं जिसके मालिक शिखर धवन हैं। धवन ने लालवग्रुप के मालिक आयुष लालवानी और रीच ग्रुप के मालिक इश्विन सिंह होरा के साथ अपने द वन स्पोट्स वेंचर के जरिए इस फ्रेंचाइजी के मालिक हैं। यकीनन प्रियांश को बल्लेबाजी के दांव पेच सिखाने के लिए शिखर धवन ने कड़ी मेहनत की होगी ताकि उनका चहेता बल्लेबाज दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल 2025 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सके। बता दें कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बाद अब रद्द होने जा रहा है ये बड़ा टूर्नामेंट, कंगाली में पाकिस्तान को झटका देने के लिए तैयार BCCI!
Tagged:
shikhar dhawan Priyansh Arya IPL 2025 team india PUNJAB KINGS