IPL 2022 के जरिए T20 वर्ल्डकप की राह बनाएंगे शिखर धवन, टूर्नामेंट के आगाज से पहले भरी हुंकार

author-image
Mohit Kumar
New Update
IPL 2022 Shikhar Dhawan

इंडियन क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) मौजूदा समय में सिर्फ वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। कुछ साल पहले तक धवन खेल के तीनों प्रारूप में भारत के लिए फर्स्ट चॉइस सलामी बल्लेबाज माने जाते थे। लेकिन, युवा खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने के बाद अब धवन का दायरा सिर्फ एकदिवसीय मैचों तक सिमट गया है। लेकिन, धवन अब आगामी टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहते हैं. हाल ही में उन्होंने टी20 टीम में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है। इसके लिए धवन आईपीएल 2022 में अपना जलवा बिखेरने को तैयार है।

Shikhar Dhawan की नजर T20 वर्ल्डकप पर

publive-image

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 66 पारियों में 1759 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतकीय परियां खेली है। टी20 विश्वकप 2021 में धवन के टीम इंडिया में शामिल होने की सुगबुगाहट हो रही थी। लेकिन, इस वर्ल्ड कप में गब्बर की टीम इंडिया में जगह नहीं बन पाई थी। अब आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले धवन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप 2022 पर होने वाला है। इसको लेकर धवन ने कहा,

"टी20 वर्ल्ड कप आने वाला है। मैं जानता हूं कि अगर मैं आईपीएल में अच्छा करूंगा तो टीम का हिस्सा बन सकता हूं। मैं अपने लिए गोल सेट नहीं करता। मैं अपने खेलने का मजा लेता हूं। मैं अपनी फिटनेस और खेल की हर उस चीज का मजा लेता हूं जिसका फायदा मुझे हो। अगर मेरी तैयारी मजबूत होगी तो मैं सबकुछ कर सकता हूं।"

इसके आगे उन्होंने कहा,

"मुझे यकीन है कि आईपीएल में मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा। अगर ऐसा करूंगा तो वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा बन सकता हूं। ऐसा हो भी सकता है और नहीं भी। यह तो समय बताएगा, मैं किसी भी चीज का असर खुद पर नहीं होने दूंगा।"

27 मार्च को पंजाब किंग्स के लिए मैदान पर उतरेंगे Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan

बीते 2 सालों से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) IPL में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब आईपीएल 2022 में शिखर धवन पंजाब किंग्स फ्रैंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। पंजाब ने धवन पर 8.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम का दांव लगा कर अपने साथ जोड़ा है। IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है।

वहीं पंजाब किंग्स अपना पहला मुकाबला 27 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (रकब) के खिलाफ खेलने वाले हैं। इस मैच में पहली बार धवन पंजाब के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आने वाले हैं। पंजाब किंग्स के साथ जुड़ने पर शिखर (Shikhar Dhawan) ने कहा था कि,

"पंजाब किंग्स का हिस्सा बनकर मैं खुश हूं। मैं पंजाबी हूं तो उनके साथ मेरा कनेक्शन काफी मजबूत है। दिल्ली की तरह पंजाब भी मेरा घर ही है। बचपन से ही मुझे पंजाबी गानों का बहुत शौक रहा है। एक पंजाबी परिवार से होने के नाते मैं पंजाबी बोल भी सकता हूं ऐसे में फैंस के साथ अलग कनेक्शन है। मेरे और टीम दोनों के लिए आईपीएल में कुछ साबित करने का बेहतरीन मौका है। हमारी टीम संतुलित है।"

shikhar dhawan team india PUNJAB KINGS IPL 2022 IPL 2022 news IPL 2022 latest News Shikhar Dhawan Latest Statement