Shikhar Dhawan को कैच लपकते देख मैदान पर ही लोट गए वाशिंगटन सुंदर, वायरल हुआ फनी VIDEO
Published - 07 Dec 2022, 09:16 AM

Shikhar Dhawan को कैच लपकते देख मैदान पर ही लोट गए वाशिंगटन सुंदर, वायरल हुआ फनी VIDEO ∼
टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह दोनों ही जगह फैंस को एनर्टेन करते हुए दिखाई देते हैं। इसी बीच 7 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने अतरंगी कैच से दर्शकों को काफी प्रभावित किया। उन्होंने बड़े ही शानदार तरीके से बांग्ला टीम के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन को पवेलियन लौटाया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Shikhar Dhawan ने अतरंगी अंदाज में किया शाकिब को कैच आउट
टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजी बहुत ही बुरी तरह से फ्लॉप हुई। वहीं टॉस विजेता टीम की पारी के दौरान एक बहुत ही मजाकीय वाकया देखने को मिला।
दरअसल, वॉशिंगटन सुंदर बांग्लादेश की पारी का 17वां ओवर लेकर आए। इस ओवर की छठी गेंद सुंदर ने शाकिब को डाली। जिसका जवाब बल्लेबाज ने ऑफ़ स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद पर स्वीप करके दिया। लेकिन गेंद को बल्ले से सही संपर्क नहीं मिल सका और गेंद फ़ाइन लेग की ओर हवा में सीधा शिखर (Shikhar Dhawan) की ओर पहुंची। इस कैच को बिना देरी किए गब्बर ने लपक लिया और भारत को एक अहम सफलता दिलाई। हालांकि जिस तरह से धवन ने कैच किया वो बहुत ही फनी अंदाज था।
हुआ कुछ यूं कि जब गेंद नीचे आई तो गब्बर के हाथों से स्लिप होकर नीचे गिरने वाली थी, ऐसे में उन्होंने अपनी जांघों का इस्तेमाल कर गेंद को नीचे गिरने से बचाया और टीम के लिए अहम विकेट अपने नाम किया। इसी दौरान वाशिंगटन सुंदर पीछे से मैदान पर लेटे हुए नजर आए। उन्हें इस तरह देख कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इसका अंदाजा आप वीडियो देखकर लगा सकते हैं।
यहां देखिए Shikhar Dhawan के अजीबोगरीब कैच का वीडियो:
https://twitter.com/nikesh_gohite/status/1600394683850850306
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर