“टीम इंडिया का स्तर तेजी से गिर रहा है”, पाकिस्तान के दिग्गज Danish Kaneria ने भारतीय टीम को दिखाया आईना, दे दिया ऐसा बयान∼
भारतीय टीम खराब प्रदर्शन के चलते एशिया कप 2022 में बिना सुपर-4 में पहुंचे ही बाहर हो गई थी. उसके बाद टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के हाथा सेमीफाइल में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर है. जहां खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 1 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए हैं
Danish Kaneria ने भारत के प्रदर्शन पर उठाए सवाल
टीम इंडिया (Team India) क्रिकेट की दुनिया में सबसे मजबूत टीम मानी जाती है. लेकिन पिछले कुछ महीनों में टीम के खराब प्रदर्शन पर सवालियां निशान बने हुए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम को मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
”भारती टीम इस समय जिस तरह से क्रिकेट खेल रही है. उनका स्तर तेजी से नीचे की तरफ गिरता जा रहा है. मेहदी हसन ने आकर आखिरी विकेट के लिए रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. मेहदी ने भारत को सिखाया कि आप बड़ी चीजों की बात करते हैं लेकिन खेलते वक्त डिलीवर नहीं कर पाते हैं.
भारत ने बल्लेबाजी के दौरान 10 ओवर बर्बाद कर दिए. आप ऋषभ पंत को खिलाना चाहते हैं और संजू सैमसन को नहीं खिला रहे हैं. आप उन्हें केवल एक या दो मैचों में ही खिलाएंगे ताकि आलोचकों का मुंह बंद किया जा सके.”
वनडे विश्व कप पर होगी टीम इंडिया की नजर
भारत में अगले साल वनडे विश्व कप 2023 खेला जाना है. जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. ऐसे में टीम इंडिया के सीनियर्स खिलाड़ियों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है, क्योंकि इसी साल खेले गए टी20 विश्व कप में कोहली का बल्ला जमकर गरजा था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. ऐसे में उन्हें भारतीय कंडीशन का फायदा उठाते हुए रन बनाने होंगे.