वर्ल्ड कप 2023 में नहीं चुने जाने पर शिखर धवन ने रोहित शर्मा को दिया जवाब! 16 सेकंड के VIDEO में कप्तान को दिखाया आईना

Published - 06 Sep 2023, 01:55 PM

वर्ल्ड कप 2023 में नहीं चुने जाने पर Shikhar Dhawan ने रोहित शर्मा को दिया जवाब! 16 सेकंड के VIDEO म...

आईसीसी टूर्नामेंट्स में धमाल मचाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का करियर खत्म होने की कगार पर आ गया है। रोहित शर्मा के टीम इंडिया की कमान संभालने के बाद से ही उनका टीम से पत्ता कट गया है। एशिया कप 2023 के बाद अब उन्हें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

भारतीय चयनकर्ताओं के इस फैसले ने फैंस को हैरान कर के रख दिया है। इस बीच शिखर धवन का एक वीडियो सामने आया है, जो कप्तान रोहित शर्मा और चयनकर्ताओं को ये साबित करने के लिए काफी है कि गब्बर (Shikhar Dhawan) अभी भी टीम इंडिया को चैंपियन बनाने का दम रखते हैं।

Shikhar Dhawan ने रोहित शर्मा को दिखाया आईना

Shikhar dhawan

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वह अक्सर वीडियो या फ़ोटो शेयर करते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। दरअसल, शिखर धवन का यह वीडियो जिम का है, जिसमें वह कड़ा वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं।

इस दौरान उन्हें भारी-भरकम भार उठाते हुए भी देखा गया। अपने इस वर्कआउट का वीडियो शेयर कर उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है। उन्होंने साबित कर दिया है कि उनमें अब भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का दम है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ऐसा रहा है Shikhar Dhawan का करियर

Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम इंडिया के सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर कमाल का रहा है। साल 2010 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक टीम इंडिया के लिए कई मैच जीते हैं। 34 टेस्ट मैच में गब्बर के नाम 2315 रन दर्ज हैं। इसमें उन्होंने 7 शतक जड़े हैं। 167 वनडे क्रिकेट की 164 पारियों में शिखर धवन ने 6793 रन ठोके हैं।

उनके नाम इस फॉर्मेट में 17 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 1759 रन बनाए हैं। इसके अलावा 10 वर्ल्ड कप में उन्होंने तीन शतक की मदद से 537 ठोके हैं। आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी के 10 मैच खेलते हुए उन्होंने 701 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 सेंचुरी भी जड़ी हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

indian cricket team bcci shikhar dhawan ICC World Cup 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर