भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और फोटोस शेयर करते रहते हैं। क्रिकेट से दूर रहने के बाद भी वह सुर्खियों में बने रहते है। उनका बेबाक अंदाज और मैदान पर लचीला पन उनके फैंस को खूब पसंद आता है। लेकिन, इन सब के बावजूद भी वह कई बार मैदान पर भंगड़ा और कैच पकड़ने के बाद उनका सेलीब्रेशन करने वाला अंदाजा टीम इंडिया के खिलाड़ी समेत फैंस को खूब रास आता है।
कभी किसी ने सोचा नहीं होगा कि मैदान में मौज-मस्ती और शान्त स्वभाव के लिए माने जाने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी किसी से झगड़ा किया होगा। हालांकि, इस बार इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपनी जुबान से किया है। उनका यह झगड़ा किसी और से नहीं बल्कि बायें हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन से हुआ था। जिसके बाद टीम के अन्य खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा था। इसका अंदाजा आप उनके वायरल इंटरव्यू को देखकर लगा सकते है। आईए जानते है पूरे मामले के बारे में इस लेख के जरिए।
Shikhar Dhawan का हुआ ईशान के साथ झगड़ा
भारतीटीम के बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। वह आखिरी बार कीवी सरजमीं पर एकदिवसीय मुकाबले में खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद उनका सेलेक्शन श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं हो सका लेकिन, इसी बीच टीम इंडिया से बाहर होने के बाद उन्होंने लल्लन टॉप के शॉ बैठकी में इंटरव्यू देते हुए कई राजो का खुलासा किया है। इसी बीच एंकर ने उनसे टीम इंडिया में माहौल को लेकर उनसे सवाल पूछा। इंकर उनसे सीधे तौर पर पूछ रहे थे कि क्या उनका ड्रेसिंग रूम में कभी झगड़ा हुआ है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि,
"हां एक बारी मेरी लड़ाई ईशान किशन से हुई। ईशान टीम के सभी खिलाड़ियों से मजाक कर रहे थे। इस दौरान वह मेरी हर बात पर मेरी खिंचाई कर रहे थे। इसके बाद मुझे उन पर काफी ज्यादा गुस्सा आ गया था और ईशान बिना कुछ बोले फिर शांत हो गया। हालांकि, ये सब चलता है इसके थोड़ी देर बाद ही दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया था। इस बात को सभी को समझनी चाहिए कि यदि सभी बर्तन एक साथ रहेंगे तो वह खड़केंगे ही। जहां आप 200 दिन एक साथ बिताते हैं वहां लड़ाई-झगड़े चलते रहते हैं। ऐसा ही कुछ हमारे बीच हुआ था और ड्रेसिंग रूम में भी ये सब खिलाड़ियों के बीच होता रहता है।"
Shikhar Dhawan धवन का करियर रिकॉर्ड
बांये हाथ के अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर में कई बारी रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम की डूबती नईया को पार लगाया है। वहीं उनके और रोहित के बीच कई शतकीय साझेदारी भी शामिल है। वह एक समय पर टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाज हुआ करते थे। लेकिन, अभी वह अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे है। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 करियर में क्रमश 34, 167 और 68 मुकाबले खेले है। इसमें उन्होंने क्रमश 2315, 6793 और 1759 रन बनाए है।