वर्ल्ड कप 2023 की टीम में नहीं चुने जाने पर शिखर धवन ने तोड़ी चुप्पी, बोले - "अब जीत जाना नहीं तो"
Published - 08 Sep 2023, 06:45 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के घातक बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का चयन अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नहीं हो पाया है। मेगा टूर्नामेंट के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय की टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई, जिससे फैंस बेहद ही निराश हुए। इसी बीच अब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने वर्ल्ड कप 2023 के नियुक्त हुई टीम को लेकर बयान दिया है। साथ ही उन्होंने ट्विटर (अब एक्स) पर पोस्ट शेयर कर टीम इंडिया को बधाई दी।
Shikhar Dhawan ने टीम इंडिया पर दिया बयान
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर रोहित शर्मा एंड कंपनी को वर्ल्ड कप 2023 को लेकर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा,
"वर्ल्ड कप-2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए मेरे टीम साथियों और दोस्तों को बधाई। 1.5 अरब लोगों की प्रार्थनाओं और समर्थन के साथ, आप हमारी आशाओं और सपनों को आगे बढ़ाएं। आप कप को घर वापस ला सकते हैं और हमें गौरवान्वित महसूस करा सकते हैं। पूरी कोशिश करिए टीम इंडिया। चक दे फटे, वर्ल्ड कप।"
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Shikhar Dhawan के साथ पहली बार हुआ ऐसा
गौरतलब है कि 10 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को आईसीसी के किसी 50 ओवर के टूर्नामेंट में जगह नहीं दी गई है। साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने वाले टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके इस खिलाड़ी ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में धमाकेदार प्रदर्शन किए हैं।
उन्हें भले ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर रखा गया है, लेकिन उन्होंने विश्वकप जैसे इवेंट्स में भारत के लिए दमदार प्रदर्शन किया है। आईसीसी टूर्नामेंट की 8 पारियों में उन्होंने 537 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा है। इसके अलावा एकदिवसीय विश्वकप में उनका औसत भी कमाल का रहा है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
indian cricket team ICC ODI World Cup 2023 shikhar dhawan bcci