Shikhar Dhawan: कुछ दिनों बाद ही आईपीएल के 17वें सीज़न का आगाज़ हो जाएगा. सीज़न की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. पहला मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया से इन दिनों दूर चल रहे शिखर धवन का बल्ला आईपीएल 2024 से पहले गरज उठा है. उन्होंने डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए तूफानी पारी खेल दी है. उनकी ये पारी पंजाब किंग्स के खेमे के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है.
Shikhar Dhawan की तूफानी पारी
डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट का 18वां संस्करण के क्वार्टर फाइनल मैच में शिखर धवन का जलवा देखनो को मिला. उन्होंने डीवाई पाटिल ब्लू की ओर से हिस्सा लेते हुए सीएजी के खिलाफ धमाकेदार 99 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान धवन ने समां बांध दिया और 51 गेंद में 99 रन जड़ दिए. धवन ने अपनी पारी में 6 छक्के के अलावा 8 चौके अपने नाम किए. हालांकि उनकी पारी डीवाई पाटिल ब्लू को काम न आ सकी और उसे मुकाबला गंवाना पड़ा.
SHIKHAR DHAWAN SMASHED 99* RUNS FROM 51 BALLS IN DY PATIL T20. ⭐
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 7, 2024
- He is preparing for IPL 2024. pic.twitter.com/afiZn3Lndg
सीएजी ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस मैच में डीवाई पाटिल ब्लू ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. धवन के अलावा अभिजीत तोमर ने 31 रनों की पारी खेली थी. वहीं 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएजी ने 19.1 ओवर में 6 विकेट रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज़ वरुण लवंडे ने 53 गेंद में 73 रनो की पारी खेली, जबकि सनवीर सिंह ने 27 गेंद में 45 रनों की तूफानी पारी खेलकर सीएजी को जीत दिला दी. उनके अलावा आबिद मुश्ताक ने भी 7 गेंद में 17 रन बनाए थे.
आईपीएल 2023 भी रहा था शानदार
डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में कई भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेकर आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुट चुके हैं. वहीं धवन की बात करें तो वे भी आने वाले सीज़न में पंजाब किंग्स के लिए खूब रन बनाना चाहेंगे. धवन के लिए आईपीएल 2023 भी कमाल का रहा था. उन्होंने 11 मैच में 41.44 की औसत के साथ 373 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल था.
ये भी पढ़ें: ‘इन्होंने नाक कटवा रखी है”, गुजरात जायंट्स ने RCB को दी करारी शिकस्त, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाया जमकर मज़ाक
ये भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट के बीच ही खत्म हुआ इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, अब कभी रोहित-द्रविड़ नहीं देंगे मौका