टीम इंडिया इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की वनडे व T20I सीरीज खेली जाने वाली है, जिसके लिए सभी काफी उत्साहित हैं। वैसे तो श्रीलंका सीरीज की तारीखें अब आगे बढ़ रही हैं, लेकिन इसके अलावा भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक और बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। वह समस्या यह है कि टीम में मौजूद कई सलामी बल्लेबाजों ने इंट्रा स्क्वाड मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके बाद अब उन्हें ओपनिंग जोड़ी चुनने के लिए मीठा सिर दर्द झेलना पड़ रहा है।
Shikhar Dhawan के सामने है ओपनिंग जोड़ी चुनने की समस्या
श्रीलंका दौरे पर युवा खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया 3-3 मैचों की वनडे व T20I सीरीज खेलेगी। इस दौरे के शुरु होने से पहले टीम के कप्तान Shikhar Dhawan एक बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं और वह समस्या है ओपनिंग जोड़ी की। असल में इस वक्त स्क्वाड में कई ओपनर्स हैं, जैसे देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन और खुद शिखर धवन।
वहीं आगामी सीरीज की तैयारियों के लिए भारत ने भुवनेश्वर इलेवन व धवन इलेवन के बीच दो इंट्रा स्क्वाड मैच खेले। जिसमें शॉ, पडिक्कल व गायकवाड़ ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो अब ऐसे में Shikhar Dhawan सहित टीम मैनेजमेंट के सामने बड़ा सवाल है कि वह आखिर ओपनिंग के लिए किसे चुनें।
धवन-शॉ कर सकते हैं ओपनिंग
वैसे तो यह सवाल काफी बड़ा है कि श्रीलंका के खिलाफ किसे ओपन करने का मौका मिलेगा और इस पर आखिरी फैसला तो टीम मैनेजमेंट द्वारा ही लिया जाएगा। मगर इससे पहले ऐसा माना जा रहा है कि पृथ्वी शॉ व Shikhar Dhawan को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ सीजनों से लगातार दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में एक साथ ओपनिंग कर रहे हैं। साथ ही दोनों ही अच्छे फॉर्म में हैं। ऐसे में धवन और शॉ की जोड़ी श्रीलंका के खिलाफ पारी का आगाज करने मैदान पर उतर सकती है।
सीरीज को किया जा रहा रीशेड्यूल
श्रीलंका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होने वाली थी। लेकिन इंग्लैंड से लौटे श्रीलंकाई खेमे में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके चलते अब सीरीज को आगे बढ़ाया जा सकता है। ईएसपीएन की खबर के अनुसार अब वनडे सीरीज 17 जुलाई से शुरु होगी। सीरीज को रीशेड्यूल किया जा रहा है ताकि सभी सुरक्षित रूप से क्रिकेट खेल सकें।