Shikhar Dhawan: अपने देश के लिए विश्व कप खेलने का सपना हर एक क्रिकेटर का होता है. खासकर तब जब उसका प्रदर्शन आईसीसी इवेंट्स में बेहतरीन रहा हो. लेकिन इस मामले में बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज दुर्भाग्यशाली रहे हैं. ICC इवेंट्स में टीम इंडिया के लिए एक सफल ओपनर होने के बावजूद और क्रिकेट में सक्रिय रहने पर भी वे 2019 विश्व कप का हिस्सा नहीं बना पाए थे.
अब विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भी टीम इंडिया में उनका चुना लगभग असंभव है. हालांकि हमेशा खुशमिजाज दिखने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने विश्व कप में अपने नहीं चुने जाने के सवाल से इतर उन 5 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो उनके मुताबिक आगामी विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं.
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों में हैं जिनसे वनडे विश्व कप में शिखर धवन को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है. बता दें कि लंबी -लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाने वाले रोहित शर्मा वनडे विश्व कप 2019 के टॉप स्कोरर थे और 9 मैचों में 5 शतक जड़ते हुए 648 रन बनाए थे. इस विश्व कप में भी भारतीय टीम को रोहित से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है. बता दें कि रोहित शर्मा ने 224 वनडे मैचों में 30 शतक और 48 अर्धशतक जड़ते हुए 9837 रन बनाए हैं.
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीढ़ है. वनडे विश्व कप में भारत का प्रदर्शन उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है और इसीलिए वे भी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के उन 5 ड्रीम खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनसे उन्हें उम्मीद है.
दिल्ली और देश के लिए लंबे समय तक साथ खेलने वाले धवन और विराट एक दूसरे के अच्छे दोस्त माने जाते हैं. विराट कोहली ने वनडे विश्व कप 2023 में 9 मैचों में 5 अर्धशतक जड़ते हुए 443 रन बनाए थे. उनसे इस प्रदर्शन से आगे जाने की उम्मीद रहेगी. बता दें कि कोहली 275 वनडे मैचों में 46 शतक और 65 अर्धशतक जड़ते हुए 12898 रन बना चुके हैं.
मिचेल स्टार्क
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को जिस तीसरे खिलाड़ी से विश्व कप में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है वे हैं ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क. मिचेल स्टार्क मौजूदा समय से श्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं. वे अकेले दम किसी भी बल्लेबाजी लाइनअप को तहस नहस करने क्षमता रखते हैं. मिचेल स्टार्क ने 2019 विश्व कप में 10 मैचों में सर्वाधिक 27 विकेट लिए थे. आगामी विश्व कप में भी वे विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा हैं. बता दें कि 110 वनडे में स्टार्क 219 विकेट ले चुके हैं.
राशिद खान
करिश्माई लेग स्पिनर राशिद खान भी उन खिलाड़ियों में हैं जिनसे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. राशिद खान IPL में शिखर धवन के साथ खेल चुके हैं. ये दोनों सनराइजर्स हैदराबाद में साथ थे. राशिद IPL में लंबे समय से खेल रहे हैं इसलिए उनके पास भारतीय पिचों का अच्छा अनुमान है और इसी वजह से वे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. राशिद खान 89 वनडे मैचों में 167 विकेट ले चुके हैं.
कगिसो रबाडा
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज और IPL में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले कगिसो रबाडा भी उन खिलाड़ियों में हैं जो शिखर धवन की ड्रीम 5 में शामिल हैं. शिखर धवन को उम्मीद है कि दाएं हाथ का ये तूफानी गेंदबाज विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका के लिए कमाल कर सकता है. रबाडा ने 2019 में खेले गए विश्व कप में 9 मैचों में 11 विकेट लिए थे. वैसे अपने वनडे करियर के 89 मैचों में ये 28 वर्षीय गेंदबाज 137 विकेट ले चुके हैं.
Shikhar Dhawan's dream Top 5 players for the 2023 World Cup:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 21, 2023
1. Virat Kohli.
2. Rohit Sharma.
3. Mitchell Starc.
4. Rashid Khan.
5. Kagiso Rabada. pic.twitter.com/0dTJvzwTfy
ये भी पढे़ं- ईशान किशन या केएल राहुल, कौन होना चाहिए एशिया कप 2023 में भारत का विकेटकीपर, सौरव गांगुली ने दिया जवाब