एशिया कप 2023 की टीम के ऐलान से पहले ही इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास, BCCI को मुश्किल समय में दिया धोखा!

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shikhar Dhawan may retire before Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की मेजबानी हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान द्वारा की जानी है. हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में जबकि बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. आपको बता दें कि टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए सभी टीमें आने वाले दिनों में अपनी टीम का ऐलान करने वाली हैं. हालांकि इस बीच भारतीय टीम को एक झटका लगने वाला है. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है.

Asia Cup 2023: संन्यास ले सकते हैं शिखर धवन

Shikhar Dhawan - Team India

दरअसल, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) शुरू होने से पहले टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर शिखर धवन संन्यास ले सकते हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि टीम इंडिया लगातार सीरीज दर सीरीज खेल रही है, लेकिन गब्बर के नाम पर विचार नहीं हो रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि गब्बर बीसीसीआई के एशिया कप और वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में संभव है कि धवन इसी साल संन्यास ले सकते हैं.

वनडे में धवन का बल्ला आग उगलता है

Shikhar Dhawan

बहरहाल, आपको बता दें कि अगर शिखर धवन को एशिया कप (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप में मौका मिलता है तो वह टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वनडे क्रिकेट में धवन का रिकॉर्ड बेहद खतरनाक है. शिखर धवन के नाम वनडे क्रिकेट में 17 शतक लगाने का रिकॉर्ड है. वनडे क्रिकेट में जमकर रनों की बारिश हो रही है.

2013 में पहली बार उन्हें ओपनिंग के लिए उतारा गया था. इसके बाद से उन्होंने टॉप ऑर्डर में काफी रन बनाए थे. धवन ने दुनिया के हर मैदान पर रन बनाये हैं. शिखर धवन के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 167 वनडे मैचों में 6793 रन और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं.

शिखर धवन का बड़े टूर्नामेंटों में प्रदर्शन

इसके अलावा अगर बड़े टूर्नामेंट में शिखर धवन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 2013 और 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें 77.88 की औसत से 701 रन बनाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में गब्बर के नाम 3 शतक और 3 अर्धशतक हैं। इसके अलावा 2015 और 2019 दोनों वर्ल्ड कप को मिलाकर धवन ने 10 मैचों में 53.70 की औसत से 537 रन बनाए हैं.

यानी आंकड़ों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर धवन वर्ल्ड कप और एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में आते हैं तो वो टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: World Cup 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, ईशान-यशस्वी-शमी हुए बाहर, तो अय्यर-बुमराह की हुई वापसी

shikhar dhawan team india asia cup 2023