WTC Final में गिल-KL की जगह हुई इस खतरनाक बल्लेबाज की एंट्री!, 9 साल पहले टीम इंडिया को जिताई थी चैम्पियंस ट्रॉफी

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
WTC Final में गिल-KL की जगह हुई इस खतरनाक बल्लेबाज की एंट्री!, 9 साल पहले टीम इंडिया को जिताई थी चैम्पियंस ट्रॉफी

इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) को लेकर काफी बातें हो रही हैं। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच 7 जून से 11 जून तक खेला जाएगा। आईपीएल 2023 (IPL 2023) खत्म होते ही टीम इंडिया के खिलाड़ी इस मेगा इवेंट के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच यह मैच इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने फाइनल के लिए अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं। आपको बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) थाई इंजरी से जूझ रहे हैं। इस वजह से वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं। वहीं, इनके डब्ल्यूटीसी के खेलने पर भी संशय बना हुआ है। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए केएल राहुल की जगह एक खतरनाक बल्लेबाज ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। आइये आपको बताते कौन ये खिलाड़ी...

टीम इंडिया को 2013 में जिता चुका है चैंपियंस ट्रॉफी

टीम इंडिया के चयनकर्ता अगर इस खिलाड़ी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मौका देते हैं तो वह भारत को खिताब भी दिला सकता है. यह खिलाड़ी बड़े बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिए जाना जाता है। यह खिलाड़ी अपने दम पर टीम इंडिया को 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी भी जिता चुका है। आपको बता दें कि हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा के पुराने साथी शिखर धवन हैं। मालूम हो कि आईपीएल 2023 में शिखर धवन के बल्ले का जलवा रहा है। आईपीएल 2023 में अब तक शिखर धवन ने 7 मैचों में 292 रन बनाए हैं। शिखर धवन ने अपनी बेहतरीन फॉर्म से डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में चयन के लिए दावा ठोंक दिया है। वनडे क्रिकेट में शिखर धवन की प्रतिभा का कोई जवाब नहीं है. शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में गदर मचाने को तैयार है।

शिखर धवन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऐसे में डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में रोहित शर्मा के साथ उनकी ओपनिंग टीम इंडिया को दाएं और बाएं हाथ का सहि संतुलन देगी. अगर शिखर धवन और रोहित शर्मा अगर ओपनिंग करते हैं। तो मिडिल ऑर्डर में शुभमन गिल को बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है।

शिखर धवन के करियर

इसके अलावा शिखर धवन के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 167 वनडे में 6793 रन और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं। बता दें कि शिखर धवन ने लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो धवन ने आखिरी बार साल 2018 में भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेला था. लेकिन चयनकर्ता अनुभव के आधार पर शिखर धवन को टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं।