भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, शिखर धवन की एशिया कप 2023 में हुई एंट्री, अचानक लिया गया बड़ा फैसला

author-image
Alsaba Zaya
New Update
भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, Shikhar Dhawan की एशिया कप 2023 में हुई एंट्री, अचानक लिया गया बड़ा फैसला

Shikhar Dhawan: एशिया कप 2023 का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है. इस बार मेगा इवेंट हाइब्रीड मॉडल पर खेला जाएगा, जिसकी मेज़बानी पाकिस्तान और श्रीलंका के कंधो पर है. बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है. लेकिन एशिया कप 2023 से पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan)की वापसी हो चुकी है. लेकिन वह एक खिलाड़ी के रूप में नहीं बल्कि किसी और भूमिका में नज़र आने वाले हैं. इस बात का खुलासा खिलाड़ी ने खुद किया है.

Shikhar Dhawan का नया अवतार

Shikhar Dhawan

दरअसल एशिया कप 2023  में शिखर धवन एक खिलाड़ी के नाते नहीं बल्कि एक एक्सपर्ट के तौर पर जुड़ सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स ने कुछ दिन पहले एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि शिखर धवन  एशिया कप 2023 में बतौर एक्सपर्ट जुड़ेंगे. हालांकि कुछ देर बाद इस वीडिया को डिलिट कर दिया गया. 56 सेकेंड के इस वीडियो में शिखर धवन को बात करते हुए भी देखा गया.

Shikhar Dhawan का वायरल हो रहा है वीडियो

Shikhar Dhawan

एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह कहते हुए नज़र आए थे कि टीम इंडिया विश्व कप जीते या नहीं लेकिन ऐसी बातें होती हैं कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करनी चाहिए. हालांकि इस वीडियो को कुछ देर बाद डिलिट कर दिया गया था.

2 सितंबर को होगा हाइवोल्टेज ड्रामा

IND vs PAK

एशिया कप 2023 का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ करने जा रही है. वहीं पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला 30 अगस्त को नेपाल के खेलेगी. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एशिया कप 2023 में बतौर कॉमेंटेटर नज़र आ सकते हैं. हालांकि इस बात की अभी तक शिखर धवन ने पुष्टि नहीं की है. बता दें कि शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला 10 दिसंबर 2022 को खेला था.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

shikhar dhawan asia cup 2023 PAK vs IND