आईपीएल 2021 का 11वाँ मैच वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. जहाँ पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीत गेंदबाजी किया. जिसके बाद पंजाब किंग्स ने 20 ओवर की समाप्ति पर 195 रन बनाये. दिल्ली कैपिटल्स ने ये मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच में कुल 11 बड़े रिकॉर्ड बने हैं.
यहाँ पर देखें मैच में बने कुल 11 बड़े रिकॉर्ड
1. दिल्ली कैपिटल्स की पंजाब किंग्स के खिलाफ यह 12वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 26 मैच खेले गए थे, जिसमे 11 मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीते हुए थे. वहीं पंजाब किंग्स ने 15 मैच जीते हुए थे.
2. दिल्ली कैपिटल्स की पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में पहली जीत थी. इससे पहले इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच कोई मैच नहीं हुआ था.
3. मयंक अग्रवाल ने आज 36 गेंदों पर 69 रन की शानदार पारी खेली. यह उनके आईपीएल करियर का 8वां अर्धशतक था.
4. केएल राहुल ने आज 51 गेंदों पर 61 रन बनाए थे. यह उनके आईपीएल करियर का 23वां अर्धशतक था.
5. साल 2018 से पंजाब किंग्स ने 12 बार शतकीय साझेदारी की है, जिसमे से कुल 11 बार एक छोर पर केएल राहुल रहे हैं.
6. शिखर धवन ने आज अपने आईपीएल करियर का 43वां अर्धशतक लगाया. वह 2 शतक भी आईपीएल में बना चुके हैं.
7. आईपीएल में सबसे ज्यादा 90+ स्कोर
10 - क्रिस गेल
9 - विराट कोहली
9 - डेविड वार्नर
7 - शेन वॉटसन
6 - शिखर धवन *
8. आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की यह दूसरी जीत थी. वहीं पंजाब किंग्स की भी दूसरी हार थी.
9. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए उच्चतम स्कोर:
209 बनाम जी.एल.
196 बनाम PBKS *
196 बनाम जी.एल.
195 बनाम एमआई
10. आईपीएल में सफल पीछा करते हुए सबसे अधिक 50+ स्कोर:
18 - धवन (औसत 63.51)
18 - गंभीर (49.70)
17 - वार्नर (68.18)
13 - वाटसन (45.16)
12 - गेल, रैना, रोहित
11. 2018 से आईपीएल में सर्वाधिक 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार' :
9 - एबीडी
8 - धवन
7 - राहुल
6 - राशिद खान
6 - वाटसन