VIDEO: सिर्फ 3 रन बनाने वाले Shikhar Dhawan को नहीं है कोई गम, ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही बेशर्मी से लगाए ठहाके

Published - 27 Nov 2022, 10:54 AM

VIDEO: सिर्फ 3 रन बनाने वाले Shikhar Dhawan को नहीं है कोई गम, ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही बेशर्मी स...

भारत और न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मुकाबला रविवार यानी 27 नवंबर को सेडॉन पार्क, हैमिल्टन में खेला गया. बारिश के खलल के चलते मैच को रद्द कर दिया गया. लेकिन रद्द होने से पहले भारत ने 12.4 खेल लिए थे। भारतीय टीम मे पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना विकेट शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के रूप में 23 रनों पर ही गंवा दिया. जबकि धवन 3 रन बनाकर ही चलते बने. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा. जिसमें सस्ते में आउट होने बावजूद भी शिखर धवन ड्रेसिंग रूम हंसते हुए नजर आए.

Shikhar Dhawan 3 रन बनाकर भी ड्रेसिंग रूम में चहके

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है. क्योंकि कीवी टीम पहला मैच जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. उसके बावजूद भी कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बड़ी पारी खेलने से चूक गए और मैट हेनरी के ओवर की पहली गेंद पर मिडऑन पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में लपक लिए गए.

वहीं उनकी इस पारी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. वह आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम स्टाफ और कोच वीवीएस लक्ष्मण के साथ जमकर ठहाके लगाते हुए नजर आए. देखा जा सकता है कि धवन को 3 रन बनाने का कोई गम नहीं है. उनके इस वीडियो के बाद फैंस उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं.

https://twitter.com/shavezkh1099/status/1596752951053123585

बड़ी पारी खेलने में रहे नाकाम

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पिछले मुकाबले में धीमी बल्लेबाजी करने के आरोप लगे थे क्योंकि उन्होंने 64 गेंदों में पचास पूरा करा था. जब उन्हें तेज खेलना था तब वह अपना विकेट गंवाकर चलते बने. वही दूसरे मुकाबले में उनसे बड़ी पारी दरकार थी. लेकिन धवन 10 गेंदों में 3 ही बना सके. हालांकि मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. मगर 30 नबंर को खेले जाने वाले मुकाबले को हर हाल में जीतकर सीरीज को बराबरी पर छोड़ना चाहेंगी. क्योंकि मेजबान पहला मुकाबला जीतकर 1-0 ले आगे चल रही है.

और पढ़े: VIDEO: वाशिंगटन सुंदर ने सूर्या और डिविलियर्स के शॉट को किया बौना साबित, लगाया 720 डिग्री का शानदार शॉट

Tagged:

shikhar dhawan NZ vs IND 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर