BCCI का बड़ा ऐलान, शिखर धवन, केएल राहुल और युजवेन्द्र चहल समेत ये 15 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे वर्ल्ड कप! चौंकाने वाली वजह आई सामने

author-image
Alsaba Zaya
New Update
BCCI का बड़ा ऐलान, शिखर धवन, केएल राहुल और युजवेन्द्र चहल समेत ये 15 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे World Cup 2023

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की मेज़बानी इस बार भारत कर रहा है. ऐसे में पूरी दुनिया की निगाहें मेज़बान टीम पर टिकी हुई हैं. बीसीसीआई भी विश्व कप 2023 को लेकर अपनी तैयारी शुरु कर चुकी है. लेकिन इस बार विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में  बीसीसीआई भारत के कई दमदार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. इन खिलाड़ियों में शिखर धवन, केएल राहुल और युजवेंद्र चहल का नाम शामिल हैं, जिनका आगामी विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर होना तय माना जा जा रहा है, जिसकी बड़ी वजह भी सामने आ चुकी है.

सामने आई बड़ी वजह

Shikhar dhawan

दरअसल इस बार इस एशियन गेम्स में क्रिकेट को भी शामिल कर रही है, जिसमें भारतीय टीम भी इस बार हिस्सा ले रही है. ख़ास बात यह है कि एशियन गेम्स की शुरुआत ऐसे समय पर हो रही जब भारत में क्रिकेट का सबसे बड़ा आयोजन होना है. दरअसल 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन होना है जबकि इसी दौरान ही एशियन गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि एशियन गेम्स 2023 की शुरुआत 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होने वाली है.

इन खिलाड़ियों का बाहर होना तय

World Cup 2023

दरअसल विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में इन खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी उनका बाहर होना तय माना जा रहा है. दरअसल बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को एशियन गेम्स के लिए चीन रवाना करेगी. ऐसे में पूरी संभवाना जताई जा रही है कि शिखर धवन को एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाएगा.

इसके अलावा केएल राहुल की खराब फ़ॉर्म और फिटनेस को देखते हुए उन्हें विशव कप 2023 (World Cup 2023)की जगह एशियन गेम्स के लिए भेजा जा सकता है. इसके अलावा युजवेंद्र चहल को भी एशियन गेम्स के लिए बतौर फिरकी गेंदबाज़ चुना जा सकता है. ऐसे में बीसीसीआई इन तीन खिलाड़ियों को विश्व कप की जगह एशियन गेम्स के लिए रवाना कर सकती है. इसके अलावा बीसीसीआई एशियन गेम्स के लिए युवा खिलाड़ियों को भी मौका दे सकती है.

एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

शिखर धवन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंग्टन सुंदर, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, मोहित शर्मा, तुषार देश पांडे और संदीप शर्मा

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

shikhar dhawan kl rahul World Cup 2023 yuzvender chahal