शिखर धवन ने IPL में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी, कोहली-रोहित उनके आसपास भी नहीं

author-image
Shilpi Sharma
New Update
shikhar dhawan becomes the first player to complete 700 fours in ipl history

Shikhar Dhawan: आईपीएल 2022 लीग स्टेज के अंतिम मैच में पंजाब किंग्स ने जीत के साथ इस सीजन से विदा लिया. इस मुकाबले में शिखर धवन ने एक उपलब्धि अपने नाम हासिल की. रविवार को पंजाब टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑरेंज आर्मी ने 8 विकेट पर 158 रन बनाए थे. जिसके जवाब में उतरी पीबीकेएस ने महज 15.1 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने जीत दर्ज की ही साथ ही शिखर धवन ने (Shikhar Dhawan) भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

शिखर धवन ने आईपीएल में रचा इतिहास

 shikhar dhawan complete 700 fours in ipl history

रविवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है. इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे पहले 700 चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा 22 मई को खेले गए मैच में हैदराबाद के खिलाफ हासिल की है.

पंजाब के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने जैसे ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच में पहला चौका जड़ा वैसे ही इस लीग में वो 700 चौके जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. दिलचस्प बात तो यह है कि इस लीग में अभी तक ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं रहा है जिसने 600 चौके जड़े हैं. लेकिन गब्बर ने 700 से ज्यादा चौके जड़ दिए हैं. जो किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

गब्बर के आसपास भी नहीं है कोई बल्लेबाज

Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अब तक 206 आईपीएल मैचों की 205 पारियों में 6244 रन बनाए हैं. इस पारी में उन्होंने 2804 रन सिर्फ चौकों की मदद से बनाए हैं. वहीं अब तक वो आईपीएल में 701 चौके जड़ चुके हैं. दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले विराट कोहली हैं.

कोहली ने अब तक आईपीएल में 576 चौके जड़े हैं. वहीं, डेविड वॉर्नर ने 561 चौके आईपीएल में अब तक लगाए हैं. जबकि रोहित शर्मा इस मामले में चौथे पायदान पर हैं. उन्होंने अब तक 519 चौके इस टूर्नामेंट में लगाए हैं. वहीं 5वें नंबर पर मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना के बल्ले से 506 चौके सुरेश रैना निकले हैं.

shikhar dhawan IPL 2022 SRH vs PBKS 70 IPL 2022