शिखर धवन: धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला खेला गया. जहां पंजाब किंग्स की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से हुई. पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य राजस्थान ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया. वहीं इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काफी निराश नजर आए. उन्होंने हार ठिकरा खिलाड़ियों की खराब फिल्डिंग पर फोड़ा हैं.
हार के बाद शिखर धवन का फूटा गुस्सा
राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 187 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान ने 19.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काफी निराश दिखे. क्योंकि पंजाब में पॉवर प्ले में 50 रनों के अंदर 4 विकेट गंवा दिए थे. वहीं फिल्डिंग के दौरान क्षेत्ररक्षण में काफी कैच टपकाए. जिसपर धवन ने पोस्ट मैच में बात करते हुए कहा,
''हमने पावरप्ले में कई विकेट गंवाए और इससे हम बैकफुट पर आ गए, लेकिन करन, जितेश और शाहरुख ने हमें खेल में वापस ला दिया, इस पिच पर गेंदबाजी अच्छी थी, लेकिन इस मैच में क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं था, कैच छोड़ना महंगा पड़ा. मुझे लगता है कि इस पिच पर 200 का स्कोर अच्छा होना चाहिए था.मुझे लगता है कि हम सभी क्षेत्रों में बेहतर कर सकते थे.''
''हमने इस सीजन बहुत कुछ सीखा हैं''
पंजाब किंग्स का इस मैच में मिली हार के बाद सीजन का सफर समाप्त हो चुका है. पंजाब को 14 मैचों में 6 जीत और 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ अंक तालिका में 12 अंको के साथ पंजाब की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गए. कप्तान का मानना हैं कि उनके पास युवा टीम उन्हें सीजन में बहुत कुछ सीखने को मिला है. धवन ने आगे बातचीत करते हुए कहा,
''कभी बल्लेबाजी लैग कर रही थी तो कभी गेंदबाजी लैग कर रही थी, हम ऐसा प्रदर्शनो नहीं कर सकते थे. लेकिन हमारे पास युवा टीम है, इसलिए हमने इस सीजन में काफी कुछ सीखा है. मुझे पता था कि मुझे खेल को गहराई तक ले जाना है, इसलिए मैं चाहता था कि मेरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जल्दी गेंदबाजी करें, इसलिए राहुल को आखिरी ओवर फेंकना था. आखिरी गेम में मैंने हरप्रीत को अंतिम ओवर दिया था, यह सतह और स्थिति पर निर्भर करता है''