टीम इंडिया के पास मौजूदा समय में युवा बल्लेबाजों की भरमार है, जिसमें खासतौर पर ओपनिंग बल्लेबाज मौजूद हैं। श्रीलंका दौरे के आखिरी दो मैचों में रितुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल जैसे युवाओं को मौका मिला। हालांकि वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन पडिक्कल से पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग खासा प्रभावित नजर आए हैं। उन्होंने बयान दिया कि Shikhar Dhawan के जाने के बाद पडिक्कल उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।
Shikhar Dhawan के परफेक्ट रिप्लेसमें होंगे पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल को श्रीलंका दौरे पर डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन वह इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। जबकि इस बल्लेबाज ने आईपीएल में व घरेलू स्तर पर काफी रन बनाए हैं। लेकिन वीरेंद्र सहवाग इस बल्लेबाज से काफी प्रभावित नजर आए हैं। उनका मानना है कि आईपील में शतक लगा चुके पडिक्कल Shikha Dhawan के परफेक्ट रिप्लेसमेंट होंगे। सहवाग ने क्रिकबज पर कहा,
"मैं सच में उनको प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता हूं, जिस तरह से उन्होंने कुछ पारियां खेली हैं, आईपीएल में सेंचुरी लगाई है, हमने कुछ जबर्दस्त बल्लेबाजी देखी। जब शिखर धवन टीम से जाएंगे, तो यह बल्लेबाज उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकता है। एक बात है जो मैं चाहता हूं कि इन बल्लेबाजों को पहले सब-कॉन्टिनेंट में खेलने का मौका मिले, क्योंकि जब वह इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका जाएगा तो उसके पीछे कॉन्फिडेंस होगा।"
वीरेंद्र सहवाग ने दी थी सलाह
वीरेंद्र सहवाग ने श्रीलंका दौरे पर देवदत्त पडिक्कल को मौका मिलने से पहले ऐसा कहा था कि वह श्रीलंका में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और बल्लेबाज दोनों ही मैचों में सस्ते में आउट हो गया। सहवाग ने कहा था कि,
"अगर वह अच्छा प्रदर्शन करता है तो इससे उसके आत्मविश्वास में मदद मिलेगी और वह भविष्य का स्टार बन सकता है। मैंने उसकी बल्लेबाजी में जो देखा है, उसके आधार पर कह सकता हूं कि उसके पास वह प्रतिभा है। श्रीलंका के खिलाफ मौका मिलने से बेहतर कोई चीज नहीं है। विकेट सपाट होंगे, कोई स्विंग या सीम नहीं होगी। उसे बस थोड़ा सा धैर्य रखने की जरूरत है और अपने शॉट चयन से सावधान रहने की जरूरत है। उसके लिए रन बनाना कठिन नहीं होना चाहिए।”
धवन के लिए अब आसान नहीं होगी आगे की राह
अनुभवी सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan पिछले कई सालों से T20 क्रिकेट में रन बना रहे हैं। लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में रहा है। अब श्रीलंका दौरे पर उनका निराशाजनक प्रदर्शन अब उनके लिए सीमित ओवर सीरीज में आगे मौकों को बंद कर सकता है। धवन की स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में रही है और अब श्रीलंका में तो उन्होंने T20I सीरीज में बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की उनका अब टी20 विश्व कप टीम में शामिल होना नामुमकिन हो गया है।