इन 3 कारणों से शिखर धवन भारत की T20 विश्व कप 2021 टीम में जगह करते थे डिजर्व

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india

वक्त बीतने के साथ-साथ टी20 विश्व कप की तारीखें भी नजदीक आ रही हैं। 17 अक्टूबर से शुरु हो रहे इवेंट के लिए बीसीसीआई ने भी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में रविचंद्रन अश्विन की वापसी ने सभी को हैरान कर दिया, तो वहीं Shikhar Dhawan का नाम टीम में ना देखकर सभी को हैरानी हुई।

ऐसा माना जा रहा था कि धवन को रोहित शर्मा और केएल राहुल के बैकअप ओपनर के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन जब टीम सामने आई, तो उसमें उनका नाम शामिल नहीं था। बल्कि चेतन शर्मा ने बयान देते हुए ईशान किशन को बैकअप ओपनर बताया।

लेकिन क्रिकेट के गलियारों में लगातार इस बात पर चर्चा हो रही है कि गब्बर टी20 विश्व कप टीम में चयन के हकदार थे। तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 कारणों के बारे में बताते हैं, जिसके चलते धवन टीम में डिजर्व करते थे जगह।

            Shikhar Dhawan डिजर्व करते थे टीम में जगह

1- अच्छी स्ट्राइक रेट से बना रहे थे रन

Shikhar Dhawan

भारत के सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan ने पिछले कुछ वक्त में अपनी स्ट्राइक रेट में काफी सुधार किया है। यदि आप उनके पिछले 2 सालों के आईपीएल आंकड़ों पर गौर करें, तो धवन ने यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में बैक टू बैक दो शतकों के साथ 618 रन बनाए थे।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144.73 का था। वह सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं आईपीएल 2021 के शुरुआती भाग में उन्होंने 8 मैचों में 134.27 की स्ट्राइक रेट से 380 रन बनाए थे। धवन चयन के हकदार थे, क्योंकि वह टी20 फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।

आईसीसी इवेंट का आयोजन यूएई में होना है, जहां, पिछली बार आईपीएल खेला गया था और वहां धवन का बल्ला जमकर बोला था। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने धवन की अनदेखी कर दी।

2- लेफ्ट हेंडर कॉम्बिनेशन

Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज हैं। यदि उन्हें टीम में चुना जाता, तो वह रोहित शर्मा के साथ मिलकर लेफ्ट-राईट कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरकर यूएई में तेजी से रन बना सकते थे। भारत के पास इशान किशन हैं जो जरूरत पड़ने पर शीर्ष चार में बल्लेबाजी कर सकते हैं।

मगर भारत के लिए ओपनिंग जोड़ी के तौर पर रोहित शर्मा व केएल राहुल को देखा जा रहा है और दोनों ही बल्लेबाज दाएं हाथ के खिलाड़ी हैं। अब यदि केएल और रोहित ओपनिंग करते हैं, तो ईशान के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती। जिसका परिणाम ये रहेगा कि भारत के पास टॉप-4 में एक भी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं होगा। इसलिए यदि Shikhar Dhawan को स्क्वाड में शामिल किया जाता, तो वह टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी को पूरा कर सकते थे।

3- आईसीसी इवेंट्स में करते हैं बेहतरीन प्रदर्शन

Shikhar Dhawan

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक आईसीसी इवेंट्स में जब भी उनको मौका मिला है, हर बार भारत के लिए रन बनाए हैं।

बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में बड़ा योगदान दिया था, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था। इसके बाद गब्बर ने आईसीसी 2015 विश्वकप और आईसीसी 2019 विश्वकप में भी इंजरी से पहले शानदार प्रदर्शन किया था।

वह बड़े मैचों में भारत के लिए अक्सर रन बनाते हैं। इसलिए यूएई में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में यदि उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जाता, तो ये भारत के लिए सकारात्मक हो सकता था।

शिखर धवन आईपीएल रोहित शर्मा टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2021