IND vs WI: आइसोलेशन में मैच का लुफ्त उठा रहे Shikhar Dhawan, चहल के प्रदर्शन को लेकर किया खास पोस्ट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs WI: आइसोलेशन में मैच का लुफ्त उठा रहे Shikhar Dhawan, चहल के प्रदर्शन को लेकर किया खास पोस्ट

IND vs WI: भारतीय टीम के बल्लेबाज विस्फोटक शिखर धवन (Shikhar Dhawan) वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले कोरोना की चपेट में आ गये थे. Shikhar Dhawan समेत 3 खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़स श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), नवदीप सैनी के अलावा सपोर्ट स्टाफ के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके चलते उनके इस सीरीज में खेलने पर संदेह है. लेकिन वो पहले मैच का भरपूर लुफ्त उठा रहे हैं.

मैच का पूरा आनंद ले रहे Shikhar Dhawan

कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज को शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को आइसोलेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है. इस दौरान वो खेले जा रहे पहले मैच का पूर लुफ्त उठा रहे हैं. धवन, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. पहले मुकाबले में भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने काफी अच्छी गेदबाजी की. जिसे लेकर Shikhar Dhawan एक मजेदार ट्वीट शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि,

"भारतीय टीम अभी तक अच्छा खेल रहा हैं, युजवेंद्र चहल तुम इसी तरह आगे बढ़ते रहो"

वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हुई है. रोहित शर्मा ने पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. जो भारत के लिए सही साबित होता हुआ नजर आ रहा है. इस समय भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की टीम पर पूरी तरह शिकंजा कस रखा है. अभी तक 35ऑवरो का खेल हो चुका है जिसमें वेस्टइंडीज की टीम ने 7 विकेट खोकर 143 रन बना लिए है. भारतीय गेंदबाज पूरी तरह मेजबान टीम पर हावी हैं.

युजवेंद्र चहल ने ODI में पूरे किये 100 विकेट

shikhar dhawan chahal

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी 100 विकेट लेने वाले क्लब में शामिल हो गये हैं. उन्होंने ये इतिहास वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के स्टेडियम में रचा हैं. पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने कहर बरपाते हुए विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. चहल ने अपने पहले ही ओवर में लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर धमाल मचा दिया.

वेस्टइंडीज पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर पूरन को LBW फिर चौथी गेंद पर पोलार्ड को आउट कर लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लिए. इसके साथ ही वनडे में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए. बता दें कि, सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले चहल भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. वहीं. चहल सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर हैं. चहल ने 60 वनडे मैच में यह कारनामा कर दिखाया है.

shikhar dhawan team india Yuzvendra Chahal IND vs WI IND vs WI 1st ODI 2022