"मेरी रणनीति उल्टी पड़ गई", लखनऊ से हारने के बाद शिखर धवन ने मानी अपनी गलती, खुद बताया कहां हो गई चूंक

author-image
Lokesh Sharma
New Update
लखनऊ से हारने के बाद शिखर धवन ने मानी अपनी गलती, खुद बताया कहां हो गई चूंक

शिखर धवन: आईपीएल 2023 का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला मौहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान शिखर धवन ने सबसे बड़ी गलती टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुन कर की। अभी तक आईपीएल में खेले गए ज्यादार मुकाबलो में कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद कर रहे है।

वहीं उन्हें हार का मुंह भी देखना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ शिखर धवन के साथ भी देखने को मिला। 258 रनों के दवाब में पूरी टीम ताश के पत्तो की तरह बिखर गई और मुकाबले को 56 रनों से हार गई। इस हार के बाद शिखर धवन ने अपनी गलती को मानते हुए एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

हार के बाद शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान

publive-image

इस मुकाबले में केएल राहुल की लखनऊ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258 रनों का विशालकाय लक्ष्य रखा था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे शिखर धवन महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं पूरी की पूरी पंजाब किंग्स 201 रनों पर ही ढेर हो गई। इस पर शिखर ने कहा कि,

"हमने काफी रन लुटाए। मुझे लगा कि यह (गेंद) तेजी से बल्ले पर नहीं आई और सीधे फील्डर के पास गई (उनके आउट होने पर)। मुझे लगा कि अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेलने की मेरी रणनीति उल्टी पड़ गई। हमें आज एक स्पिनर की कमी खली। यह मेरे लिए एक सीख है। लिवी (लिविंगस्टोन) और यहां तक ​​कि सैम (करन) भी वहां थे, इसलिए हम उन्हें (शाहरुख खान) आगे नहीं भेज सके।"

लखनऊ ने दी 55 रनों से मात

publive-image

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल बेशक टॉस हार गए। लेकिन, उन्होंने इस मौके को भुनाते हुए पंजाब किंग्स के गेंदबाजो को रिमांड पर लेना शुरू किया। टीम के धाकड़ बल्लेबाज पूरन, स्टोइनिस और मायर्स की बेहतरीन बल्लेबाजी के बूते आईपीएल का अब तक दूसरे नंबर का और आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। जिसमें लखनऊ की टीम को जबरदस्त जीत मिली। इस जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से लाजवाब खेल दिखाया।

shikhar dhawan शिखर धवन PBKS vs LSG IPL 2023