शिखर धवन ने वनडे करियर में हासिल की बड़ी उपलब्धि, दिग्गज भारतीयों की सूची में हुए शामिल

author-image
Amit Choudhary
New Update
शिखर धवन ने वनडे करियर में हासिल की बड़ी उपलब्धि, दिग्गज भारतीयों की सूची में हुए शामिल

कल खेले गए भारत बनाम श्रीलंका मैच में Shikhar Dhawan ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। बता दूँ शिखर धवन इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे है और उन्होंने कल कोलंबो में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में अपने एकदिवसीय करियर के 6000 रन पूरे किया। कल भारत ने कप्तान शिखर धवन की नाबाद अर्धशतक पारी से श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया।

शिखर धवन बने 10वें भारतीय खिलाड़ी 6 हज़ार रन बनाने वाले

publive-image

Shikhar Dhawan ने कल खेले गए मैच में नाबाद 85 रनों की कप्तानी पारी खेली जिसके मदद से शिखर धवन ने अपने एकदिवसीय करियर में 6000 एकदिवसीय रन पूरे कर लिया। धवन ने ये उपलब्धी अपने 143 एकदिवसीय मैच में हासिल की । उन्होंने इस मैच में अपना 33वां एकदिवसीय अर्धशतक भी बनाया। आपको बता दूँ शिखर धवन एकदिवसीय करियर में 6000 रन पूरे करने वाले 10वे भारतीय बन गए हैं। शिखर धवन का अबतक एकदिवसीय करियर भारतीय टीम के लिए काफी शानदार रहा है और उन्होंने 143 एकदिवसीय मैचों में 45.93 की औसत से भारतीय टीम के लिए 6063 रन बनाए हैं। एकदिवसीय करियर में उन्होंने 33 अर्धशतक और 17 शतक जड़े हैं।

दिग्गज भारतीय के लिस्ट में शामिल हुए शिखर धवन

Shikhar Dhawan से पहले 9 भारतीय खिलाड़ियों ने ये उपलब्धी हासिल की हैं। इस लिस्ट में उनसे पहले सचिन तेंदुलकर 18426 रन , विराट कोहली 12169 रन, सौरव गांगुली 11221 रन, राहुल द्रविड़ 10768 रन, महेंद्र सिंह धोनी 10559 रन, मोहम्मद आज़रूद्दीन 9378 रन , रोहित शर्मा 9205 रन , युवराज सिंह 8609 रन और वीरेंद्र सहवाग 7995। कल के बाद शिखर धवन भी इन सारे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।

शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम की नज़र अगला मैच जीतकर सीरीज नाम करने पर होगी

publive-image

बता दूँ कल हुए पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 263 रनों का लक्ष्य रखा था । जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 80 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था। भारतीय टीम के ओर से शिखर धवन के अलावा अपने डेब्यू कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अर्धशतक जड़ा और पृथ्वी शॉ ने आतिशी 43 रनों की पारी खेली। भारत ने इस जीत के साथ 3 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है अब Shikhar Dhawan की अगुवाई वाली टीम के नज़र दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी।

शिखर धवन भारत बनाम श्रीलंका