Shikha Pandey की लहराती हुई गेंद पर RCB की बल्लेबाज हुईं चारों खाने चित, 3 मीटर तक उड़ती हुई गई गिल्लियां

Shikha Pandey: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स क्रिकेट स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2023 का ग्यारहवां मैच खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत हुई। मैच में दिल्ली की तेज गेंदबाज शिखा पांडे (Shikha Pandey) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। उन्होंने अपने गेंदबाजी से आरसीबी के बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। इसी बीच उन्होंने सोफी डिवाइन को हैरतअंगेज अंदाज में क्लीन बोल्ड किया। जिसके बाद उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा।

Shikha Pandey के रफ़्तारभरी गेंद के सामने चकमा खा गईं Sophie Devine

Shikha Pandey

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2023 का ग्यारहवां मुकाबला खेला गया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली की गेंदबाज शिखा पांडे का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। उन्होंने इस मैच में टीम के लिए कई अहम विकेट ली। उनके नाम इस मैच में कप्तान स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन और ऋचा घोष का विकेट रहा। जहां उन्होंने ऋचा और स्मृति को कैच आउट करवाया तो वहीं सोफी को क्लीन बोल्ड कर सबको हैरान कर दिया।

उनकी रफ़्तारभरी गेंद के सामने डिवाइन बिल्कुल ही फीकी नजर आईं। दरअसल, आरसीबी की पारी के नौवें ओवर की छठी गेंद पर सोफी और शिखा का आमना-सामना हुआ। गेंदबाज ने गुड लेंथ की इंसविंग गेंद डाली। जिसपर बल्लेबाज ने लेग साइड की ओर शॉट लगाने का मन बनाया। लेकिन गेंद और बल्ले का सही से संपर्क नहीं बन सका। जिसकी वजह से बॉल टप्पा खाकर अंदर की ओर गई और बल्लेबाज को चकमा देकर सीधा लेग स्टंप पर जा लगी।

यह भी पढ़ें: ‘निकल गई हवा..’ मुंबई के सामने दिल्ली कैपिटल्स मात्र 105 रनों पर हुई ढ़ेर, तो फैंस ने जमकर लिए मजे

यह भी पढ़ें – VIDEO: मोहम्मद कैफ ने 42 की उम्र में मुंह के बल डाइव लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच, तो गंभीर ने भी हंसते हुए दौड़कर लगाया गल

RCB vs DC: Sophie Devine हुईं पांडे की गेंद पर बोल्ड