IPL 2021: कोलकाता के शेल्डन जैक्शन की चाची का हुआ कोरोना से देहावसान, जानिए क्या अब खेलेंगे या नहीं

author-image
पाकस
New Update
IPL 2021: कोलकाता के शेल्डन जैक्शन की चाची का हुआ कोरोना से देहावसान, जानिए क्या अब खेलेंगे या नहीं

आईपीएल (IPL) में खेलने वाले सभी खिलाड़ी ना सिर्फ शारीरिक रूप से मजबूत हो जाते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें मजबूती मिलती है. ऐसे में वो किसी भी मुश्किल वक्त में खुद को सम्भालने में माहिर हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाड़ी शेल्डन जैक्शन (Sheldon Jackson) के साथ हुआ है. शेल्डन की चाची का देहावसान आज कोरोना की वजह से हो गया है. बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है.

जैक्शन ने चाची को किया याद

Sheldon Jackson 1

कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में खेलने वाले शेल्डन जैक्शन (Sheldon Jackson) आईपीएल में दो टीमों के लिए खेल चुके हैं. 2009 में उन्हें केकेआर ने खरीदा था. देश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप से वो भी अछूते नहीं रहे. दरअसल उनकी चाची कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं. जैक्शन ने ही उनके लिए बेड और हॉस्पिटल का इंतजाम करवाया था. आज उनका देहावसान हो गया. जिसके बाद शेल्डन ने भावुक ट्वीट किया है -

" मैंने आज शाम अपनी चाची को खो दिया है. केकेआर में मुझे चुने जाने से वो सबसे ज्यादा खुश हुई थीं. इसलिए मैं टीम के साथ ही बना रहूंगा. मैं हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करता हूं, जिसने हर सम्भव तरीके से इस कठिन समय में मदद करने और उन्हें बचाने की कोशिश की. भगवान सबके साथ रहें, उनकी आत्मा को शान्ति मिले."

खेले हैं सिर्फ चार मैच

Sheldon Jackson

शेल्डन जैक्शन (Sheldon Jackson) ने आईपीएल में सिर्फ 4 मैच ही खेले हैं. वो भी 2017 में. जिनमे वो सिर्फ 38 रन ही बना सके थे. उस समय वो कोलकाता का हिस्सा थे. इसके बाद से वो 3 साल के लिए गायब रहे. इसके बाद फिर से उन्हें इस साल कोलकाता नाईट राइडर्स ने फिर से 20 लाख में खरीद लिया है. लेकिन, अभी तक उन्हें जलवा दिखने का मौका नहीं मिल सका है. हाल में केकेआर के दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाए से शेल्डन सहित टीम के सभी खिलाड़ी 5 दिनों के लिए क्वारनटीन हो गए हैं. 2013-2014 में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी हिस्सा रह चुके हैं.

घरेलू मैचों में मचाया है धमाल

Sheldon Jackson

शेल्डन जैक्शन (Sheldon Jackson) को भले ही आईपीएल में खेलने का मौका ना मिला हो, लेकिन इस विकेट कीपर बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित किया है. 59 टी20 मैचों में उनके नाम 1240 रन दर्ज हैं. जिसमें वो एक शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं. यही नहीं लिस्ट ए के 60 मैचों में 2000 से ज्यादा रन के साथ ही 7 शतक और 11 अर्धशतक भी वो लगा चुके हैं. पहले वो सौराष्ट्र के लिए खेलते थे, लेकिन 2020 से वो पुडुचेरी की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.

कोरोना वायरस आईपीएल 2021