VIDEO: शेल्डन जैक्सन की कीपिंग देख रैना को आई गिलक्रिस्ट की याद, आप भी देखिए कमाल का कैच

author-image
Rahil Sayed
New Update
Sheldon Jackson

Sheldon Jackson: आईपीएल 2022 में छठा लीग स्टेज मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था. जिसमें आरसीबी ने आखिरी ओवर में केकेआर को 3 विकेट से हराया है. मैच के दौरान दोनों टीमों की गेंदबाज़ी बहुत ही शानदार रही. हालांकि कोलकाता के विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) ने चेन्नई सुपर किंग्स के बाद अब इस मुकाबले में भी अपनी विकेटकीपिंग से सबको काफी प्रभावित किया है. उन्होंने आरसीबी के शरफेन रदरफर्ड को पवेलियन भेजने में अहम भूमिका निभाई है.

Sheldon Jackson ने हवा में उड़कर पकड़ा कैच

दरअसल, आरसीबी और केकेआर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में यह घटना बैंगलोर की पारी के 18वें ओवर की है. कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 18वां ओवर टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ टिम साउदी को दिया. आरसीबी की ओर से शरफेन रदरफर्ड पिच पर खड़े हुए थे और काफी देर से बल्लेबाज़ी कर रहे थे.

ओवर की दूसरी गेंद पर ही रदरफर्ड के बल्ले से किनारा लग कर बॉल विकेट के पीछे शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) से उलटी दिशा में जा रही थी. जोकि पकड़ना बिलकुल आसान नहीं होता. लेकिन जैक्सन के रिफ्लेक्सिस इतने कमाल के थे की उन्होंने हवा में उड़कर वो कैच लपक लिया. यह कैच देख पूर्व महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट की याद आ गई.

वो भी कुछ इसी प्रकार के कैच पकड़ा करते थे. मिस्टर आईपीएल के नाम से पुकारे जाने वाले सुरेश रैना ने भी हिंदी में कमेंट्री करते हुए शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) के इस कैच को देखकर यही कहा कि उन्हें भी पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट की याद आ गई.

दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर किया मैच फिनिश

Dinesh Karthik

आरसीबी और केकेआर के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोचक रहा. खेल के आखिरी ओवर तक इस बात का अंदाज़ा लगाना मुश्किल था कि यह मुकाबला किसकी ओर झुकेगा. लेकिन आंद्रे रसेल के आखिरी ओवर में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने एक गज़ब का छक्का और चौका जड़ दिया. जिसके चलते आरसीबी 3 विकेट से यह मुकाबला जीत गया.

हालांकि इससे पहले वाले मुकाबले में भी दिनेश कार्तिक ने अंत में आकर आक्रामक पारी खेल टीम के लिए मैच को अच्छा फिनिश किया था और अब इस मुकाबले में भी यह आरसीबी के लिए एक मैच फिनिशर के रूप में उबरकर सामने आए हैं. ऐसे में इस सीज़न डीके आरसीबी के लिए एक बहुत ही अहम खिलाड़ी बन सकते हैं. वहीं अगर कार्तिक का प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा रहा तो उनको आगमी T20 वर्ल्डकप के लिए भी चुना जा सकता है.

suresh raina IPL 2022 Sheldon Jackson Adam Gilchrist RCB vs KKR 2022